img-fluid

इंदौर : विधायक मेंदोला ने खुद की बजाय बूथ अध्यक्षों से कराया भूमिपूजन

December 09, 2024

इंदौर। कल वार्ड 33 में कई स्थानों पर भूमिपूजन (Bhoomi Pujan) के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे और वहां सिर्फ एक स्थान पर विधायक (MLA) मेंदोला (Mendola) ने भूमिपूजन किया और बाकी आठ स्थानों पर बूथ अध्यक्षों (Booth Chairmen) से ही भूमिपूजन करवाया और रहवासियों से कहा कि सारे बूथ अध्यक्ष विधायक के प्रतिनिधि हैं।



कल विधानसभा दो के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र लाहिया कालोनी में 1 करोड़ 80 लाख की नई सडक़ों के भूमिपूजन के साथ-साथ पानी की लाइनों और डेनेज लाइनों के साथ-साथ कई कार्यों का भूमिपूजन आयोजित किया गया था। उक्त वार्ड में कई जगह उद्यान बदतर हालत में हो गए थे। इसको लेकर रहवासियों ने काफी समय से क्षेत्रीय पार्षद मनोज मिश्रा को शिकायत की थी, जिसके चलते नए प्रस्ताव तैयार कर उनकी मंजूरी दिलवाई गई। कल करोड़ों के कार्यों के भूमिपूजन के दौरान विधायक रमेश मेंदोला ने सिर्फ एक ही स्थान पर भूमिपूजन किया और बाकी शेष 8 स्थानों पर बूथ अध्यक्षों से ही भूमिपूजन करवाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बूथ अध्यक्ष ही मेरे प्रतिनिधि हैं और पार्षद के साथ-साथ रहवासी उन्हें भी अपनी समस्याओं या शिकायतों से अवगत करा सकते हैं और उनको बताई गई समस्याओं के मामले भी कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • इंदौर: उपनगरीय बस की जब्त, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

    Mon Dec 9 , 2024
    इनको सवारी की पड़ी, लोगों की जान की परवाह नहीं इंदौर। एबी रोड (AB road) पर इंदौर-महू (Indore-Mhow) और पीथमपुर (Pithampur) पर चलने वाली उपनगरीय बसों (Suburban bus) से कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीण पुलिस (Rural Police) अब इन बसों की स्पीड पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रही है। रफ्तार से दौड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved