
इंदौर। कल वार्ड 33 में कई स्थानों पर भूमिपूजन (Bhoomi Pujan) के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे और वहां सिर्फ एक स्थान पर विधायक (MLA) मेंदोला (Mendola) ने भूमिपूजन किया और बाकी आठ स्थानों पर बूथ अध्यक्षों (Booth Chairmen) से ही भूमिपूजन करवाया और रहवासियों से कहा कि सारे बूथ अध्यक्ष विधायक के प्रतिनिधि हैं।
कल विधानसभा दो के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र लाहिया कालोनी में 1 करोड़ 80 लाख की नई सडक़ों के भूमिपूजन के साथ-साथ पानी की लाइनों और डेनेज लाइनों के साथ-साथ कई कार्यों का भूमिपूजन आयोजित किया गया था। उक्त वार्ड में कई जगह उद्यान बदतर हालत में हो गए थे। इसको लेकर रहवासियों ने काफी समय से क्षेत्रीय पार्षद मनोज मिश्रा को शिकायत की थी, जिसके चलते नए प्रस्ताव तैयार कर उनकी मंजूरी दिलवाई गई। कल करोड़ों के कार्यों के भूमिपूजन के दौरान विधायक रमेश मेंदोला ने सिर्फ एक ही स्थान पर भूमिपूजन किया और बाकी शेष 8 स्थानों पर बूथ अध्यक्षों से ही भूमिपूजन करवाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बूथ अध्यक्ष ही मेरे प्रतिनिधि हैं और पार्षद के साथ-साथ रहवासी उन्हें भी अपनी समस्याओं या शिकायतों से अवगत करा सकते हैं और उनको बताई गई समस्याओं के मामले भी कार्रवाई की जाएगी।