
गोलू शुक्ला को फटकार लगाकर खंडेलवाल ने दिया पूरे इंदौर को संदेश
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष (State President) हेमंत खंडेलवाल (Hemant Khandelwal) द्वारा इंदौर (Indore) के विधायक (MLA) गोलू शुक्ला (golu shukla) को फटकार लगाई जाने के मामले में इंदौर भाजपा के नेताओं में हलचल हो गई है। अब यह माना जा रहा है कि मंत्री के निवास पर आयोजित भोज में भाग नहीं लेने वाले विधायक भी निशाने पर आ सकते हैं। विधायक गोलू शुक्ला के बेटे कभी खजराना गणेश मंदिर कभी महाकाल मंदिर तो कभी देवास की टेकरी पर जाकर हंगामा कर देते हैं।
इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है, लेकिन भाजपा संगठन हमेशा खामोश बैठा हुआ नजर आता है। पहली बार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक को भोपाल तलब किया। कल भोपाल में भाजपा कार्यालय में उन्होंने विधायक की जमकर खिंचाई की। प्रदेश भाजपा कार्यालय के सूत्र बताते हैं कि मामला कोई बहुत सामान्य और नाराजगी जताने जितना नहीं था। खंडेलवाल ने दो-तक शब्दों में कह दिया है कि इस तरह की घटनाओं से जनता के बीच में भाजपा की छवि खराब होती है। ऐसे में इन घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। विधायक को यह समझाइश दे दी गई है कि संगठन द्वारा बताई गई लाइन पर चलें और सुनिश्चित करें कि ऐसी घटना वापस नहीं हों।
यह पहला मौका है जब भाजपा संगठन की ओर से गोलू शुक्ला को इस तरह की स्पष्ट चेतावनी दी गई है। अब तक तो भाजपा के प्रदेश महामंत्री हितानंद शर्मा से लेकर सभी इस तरह के मामलों को टालते रहे हैं। मीडिया के द्वारा जब भी ऐसे मामले को लेकर किसी पदाधिकारी के सामने सवाल उठाया गया तो जवाब यही आया कि मीडिया ने तिल का ताड़ बना दिया।
यह पहला मौका है, जब इन घटनाओं को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने स्वीकारा और आगे से नहीं होने देने के लिए सख्त पहल की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के निर्देश पर पिछले दिनों प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने निवास पर सभी विधायक सांसद का भोज आयोजित किया था। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि सप्ताह में एक दिन सभी जनप्रतिनिधि किसी एक जनप्रतिनिधि के निवास पर जाकर एक साथ भोजन करें और चर्चा करें। इस संदेश का पालन सबसे पहले विजयवर्गीय ने किया। अब इस भोज में नहीं जाने वाले विधायक चिंता में आ गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष इस तरह संगठन के निर्देश पर होने वाले आयोजन में गुटबाजी के चलते नहीं जाने के मामलों को टालने के लिए तैयार नजर नहीं आ रहा है। अब संभव है कि इस भोजन में शामिल नहीं होने वाले विधायक मालिनी गौड़, उषा ठाकुर, मनोज पटेल से भी अब जवाब तलब किया जाए।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved