
इंदौर। 150 से ज्यादा तीर्थयात्रियों (pilgrims) ने टूर पैकेज (tour package) वाले पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस मामले में कल मल्हारगंज थाने (Malharganj Police Station) में शिकायत हुई है। आरोप है कि उनसे रुपए लेकर भोपाल (Bhopal) तक ले गए और वहां से सभी तीर्थयात्रियों को वापस लौटना पड़ा।
तीर्थयात्रियों ने मल्हारगंज थाने में शिकायत कर बताया कि उन्होंने दशामाता टूर एंड ट्रेवल्स के अंकित मालवीय से रामेश्वरम, तिरुपति, कन्याकुमारी और मदुराई के लिए यात्रा बुक कराई थी। बीती 29 तारीख को तय समय पर 8 बजे सभी ट्रेवल्स वाले के दफ्तर पहुंच गए। समय पर यात्री पहुंचने के बाद भी बसों को आगे नहीं ले जाया गया। यात्रियों का कहना है कि कई बार अंकित को फोन लगाए, लेकिन उसने उठाए नहीं। इसके बाद 12 बजे तीन बसों को इंदौर से निकाला गया। भोपाल पहुंचने में 4 बज गए और रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो पता चला कि ट्रेन छूट गई। स्टेशन पर जाकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की बुकिंग नहीं है। उधर, पूरे मामले को लेकर अंकित से बात की गई तो उसने बताया कि यात्रियों ने बस तक पहुंचने में देरी कर दी थी, जिसके चलते ट्रेन छूटी है। ट्रेन की बुकिंग के टिकट भी अंकित ने अपने पास होने का दावा किया है। वहीं उसका कहना है कि उसने हलवाई और अन्य लोगों को भी यात्रा में भेजा था।