img-fluid

इंदौर निगम ने हटाई फुटपाथ पर लगी फूलमंडी

December 23, 2025

  • निगमायुक्त ने देखे पुल के हाल तो अफसरों को फटकारा
  • रहवासियों की शिकायत… आसपास के रहवासी क्षेत्रों में भी फिर खुलने लगीं दुकानें

इन्दौर। नगर निगम कमिश्नर ने आज सुबह हरसिद्धि पुल पर लगने वाली फूल मंडी के हाल देखे तो अफसरों को फटकार लगाते हुए तत्काल रिमूवल अमले को बुलाकर मंडी हटाने के निर्देश दिए। कुछ ही देर में विवादों के बाद पूरी मंडी हटा दी गई और फुटपाथ खाली कराए गए। उधर हरसिद्धि के रहवासी क्षेत्रों में बंद कराई गई फूल की दुकानें फिर से खुलने लगी हैं।

शहर के कई क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की स्थिति रोज शाम को फिर बनने लगी है। हर रोज जवाहर मार्ग से लेकर कई प्रमुख मार्गों पर यही हाल रहते हैं। दुकानों के सडक़ों तक कब्जे और फुटपाथों पर लगी दुकाों के कारण स्थिति ज्यादा बिगड़ती है। निगम और प्रशासन पूर्व में अभियान चलाता था, लेकिन यह अभियान बंद पड़े हैं। आज सुबह नगर निगम कमिश्नर दिलीपकुमार यादव, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया और अन्य अफसरों के साथ दौरा करने निकले थे तो हरसिद्धि पुल पर लगी फूल मंडी के कारण हो रही अव्यवस्था पर उन्होंने क्षेत्र के झोनल अधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारियों को बुलाकर मौके पर फटकार लगाई और तत्काल मंडी हटाने के निर्देश दिए।


रिमूवल अमले ने वहां पहुंचकर फुटपाथ पर लगी फूल मंडी और कई दुकानें हटाईं तो दुकानदारों से विवाद भी हुआ। अधिकारियों के मुताबिक अब वहां पुल के दोनों छोर पर सौंदर्यीकरण से लेकर हैंगिंग गार्डन बनाने के काम किए जाएंगे। निगम का अमला अब वहां दुकानें नहीं लगने देगा। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही नगर निगम के अधिकारियों ने बजरंग दल के विरोध के चलते हरसिद्धि और मोतीतबेला क्षेत्र में लगने वाली फूल की दुकानों और मंडी को हटाने की कार्रवाई की थी। इस मामले को लेकर क्षेत्र के रहवासियों ने कलेक्टर से लेकर कमिश्नर तक शिकायतें की थी, मगर वहां अब फिर से धीरे-धीरे फूल की कई दुकानें रहवासी क्षेत्रों में खुलने लगी थीं, जिसके कारण आसपास के रहवासियों की फजीहत होती थी। अब पुन: वह दुकानें हटवाई गईं।

Share:

  • इंदौर: टोका-टाकी में बात इतनी बढ़ी कि युवक-युवती ने हत्या कर डाली

    Tue Dec 23 , 2025
    ये हालत हो गई इंदौर की, मामूली बातों पर हत्या और युवतियां भी शामिल इन्दौर। अन्नपूर्णा इलाके में टोका-टाकी की बात पर हुए विवाद में तीन युवक और एक युवती इतने आवेश में आ गए कि टोकने वाले पर हमला कर दिया। घायल अवस्था में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ये सभी जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved