
इंदौर। नगर निगम आने वाले दिनों में रेडियो एफएम की तर्ज पर अपना खुद का भी रेडियो स्टेशन शुरू करने की तैयारी में है और इसे अटल रेडियो का नाम दिया जाएगा। हालांकि अफसर इस मामले को लेकर अभी कुछ कहने से बच रहे हैं, लेकिन दोपहर में मेयर और कमिश्नर की मौजूदगी में होने वाली बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा होगी।
इससे पहले भी नगर निगम कई नए और अनोखे प्रयोग कर चुका है। स्वच्छता के मामले में लगातार नंबर वन बने रहने वाले इन्दौर में वेस्ट से बेस्ट और अपने ही वर्कशाप में कई नई गाडिय़ां और संसाधन तैयार करने में भी महारथ हासिल कर ली है। अब नगर निगम इससे दो कदम आगे बढ़ते हुए रेडियो मिर्ची और माय एफएम की तर्ज पर खुद का रेडियो स्टेशन शुरू करने जा रहा है। इसको लेकर आज होने वाली बैठक में विचार किया जाएंगे। हालांकि इसके लिए केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय से निगम को फ्रिक्वेंसी लेना पड़ेगी और उसके बाद रेडियो शुरू हो सकेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved