img-fluid

इंदौर हत्याकांड का खुलासा, आरोपी की चप्पल बनी अहम सुराग, लूट के बाद कर दी पीड़ित की हत्या

August 18, 2025

  • शहर से बाहर घूमने के लिए जमा कर रहे थे पैसे

इंदौर। इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के नावड़ा पंथ में नौ और दस अगस्त की दरमियानी रात हुई युवक अर्जुन यादव की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात का राज एक चप्पल ने खोला। दरअसल, घटनास्थल से मिली पूमा कंपनी की चप्पल ही आरोपियों तक पहुंचने का सबसे बड़ा सुराग बनी।

डीसीपी जोन-4 ऋषिकेश मीना ने बताया कि नौ-दस अगस्त की रात अर्जुन यादव का शव नावड़ा पंथ इलाके में मिला था। उसके शरीर पर 18 से 20 बार चाकू से वार किए गए थे। जांच के दौरान पुलिस ने सात सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इन्हीं के आधार पर सदर बाजार इलाके के तीन आरोपियों की पहचान हुई।

पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों ने शहर से बाहर घूमने के लिए पैसे जुटाने की योजना बनाई थी। इसी के तहत उन्होंने अर्जुन को लूटने का प्रयास किया। वारदात के दौरान पहले सागिर नामक आरोपी ने चाकू मारा, लेकिन पहचान उजागर होने के डर से तीनों आरोपियों साहिर, आवेश उर्फ गुड्डा और अमीर ने मिलकर अर्जुन पर लगातार वार किए और उसकी हत्या कर दी।और आखिरकार आरोपी द्वारा घटनास्थल पर छोड़ी गई चप्पल ही पुलिस को आरोपियों तक ले गई और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share:

  • दूसरे दिन अपनी 'वोटर अधिकार यात्रा' औरंगाबाद के देवकुंड स्थित भगवान भास्कर मंदिर में पूजा अर्चना कर शुरू की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने

    Mon Aug 18 , 2025
    औरंगाबाद । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने दूसरे दिन अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ (His ‘Voter Rights Yatra’ on the second day) औरंगाबाद के देवकुंड स्थित भगवान भास्कर मंदिर में पूजा अर्चना कर शुरू की (Started by offering prayers at Lord Bhaskar Temple in Devkund Aurangabad) । कांग्रेस नेता सोमवार की सुबह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved