img-fluid

इंदौर: नायब तहसीलदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

March 20, 2023

इंदौर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) में पदस्थ नायब तहसीलदार श्रीकांत सरोलिया (Naib Tehsildar Shrikant Saroliya) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। वे दो दिन पहले इंदौर केे लिए इंदौर आए थे। उनके पास सुसाइड नोट (Suicide note) नहीं मिला है। श्रीकांत इंदौर के रामबाग में रहते थे और बीते आठ साल से वे मानसिक बीमारी (mental illness) का इलाज करा रहे थे। इंदौर में वे आकर रुके थे और डाक्टर से इलाज करा रहे थे।

जानकारी क्र मुताबिक, सुबह उन्होंने घर के गलियारे में फांसी का फंदा बनाया और उस पर लटक गए। रिश्तेदार उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके पास से पुलिस को किसी तरह का सुसाइट नोट नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने उनका मोबाइल भी जब्त किया है। परिजनों ने बताया कि वे बीमारी की वजह से काफी परेशान रहते थे और वेे बार-बार इलाज के लिए इंदौर आते थे।


कनाडि़या क्षेत्र में रहने वाली युवती ने एसिड पीकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार मृतका का नाम पूरा है। वह संचार नगर क्षेत्र में रहती थी। वह मानसिक रुप से बीमार थी। परिजनों ने बताया कि उसका इलाज भी चल रहा था। सुबह उसे बेहोशी की हालत में देखा तो एमवाय अस्पताल लाए। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पूजा अवसाद से घिरी रहती थी और ज्यादा किसी से बात भी नहीं करती थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Share:

  • MP: बड़े सराफा कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

    Mon Mar 20 , 2023
    ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) के बड़े सराफा कारोबारी और बिल्डर (Bullion Dealer & Builder) पारस जैन के घर, प्रतिष्ठान और दुकान पर 20 मार्च को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) द्वारा छापामार कार्रवाई शुरू की गई. टैक्स चोरी और आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर इनकम टैक्स की टीमों द्वारा यह कार्रवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved