
कार्यक्रमों के माध्यम से जनसंपर्क की शुरुआत भी
इंदौर । वकीलो (lawyers) की दो प्रमुख संस्थाओं के चुनाव (Election) में लडऩे वाले दावेदारों (claimants) के नाम सामने आने लगे हैं। इसके लिए बकायदा सोशल मीडिया (Social media) के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भी जनसंपर्क की शुरुआत हो चुकी है। पहले क्रम में इंदौर के हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव होना है। ये चुनाव आगामी जनवरी माह में संभावित है।
इसके लिए दो मुख्य पद अध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव लडऩे के लिए दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं। अभी तक अध्यक्ष पद हेतु जो नाम चर्चा में है, इनमें मौजूदा अध्यक्ष रितेश इनानी के अतिरिक्त मनीष यादव, गौरव श्रीवास्तव, जीपी सिंह, अनिल ओझा के नाम है। इसी तरह सचिव पद के लिए गोविंद पुरोहित, मनीष गडकर, नीलेश मनोरे, अमित सिंह सिसोदिया आदि के नाम बताए जा रहे हैं। इसके बाद प्रदेश स्तरीय वकीलों की सबसे बड़ी संस्था एमपी स्टेट बार काउंसिल के चुनाव होना है। हर पांच साल में यह चुनाव होते हैं, जिसमे पूरे प्रदेश के करीब सवा लाख से अधिक वकील वोट डालकर 25 सदस्य चुनते हैं। यह चुनाव आगामी मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल में संभावित है, लेकिन इसकी तैयारी चुनाव लडऩे वालों को कई महीने पहले से करना होती है, क्योंकि उन्हें प्रदेश के सभी जिलों में घूम-घूम कर प्रचार करना पड़ता है। इस वजह से अभी से ही संभावित दावेदारों ने सक्रियता शुरू कर दी है। इंदौर से भी कई वकील इस चुनाव मे उतरेंगे। फिलहाल जो नाम सामने आए हैं इनमें स्टेट बार काउंसिल के वर्तमान सदस्य सुनील गुप्ता, विवेक सिंह, एनके जैन, जय हार्डिया, केपी गणगोरे के अतिरिक्त इंदौर अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा, राकेश सिंह भदौरिया, सीपी पुरोहित आदि के नाम चल रहे हैं। कुछ ने तो दीपावली मिलन समारोह, अन्नकूट आदि कार्यक्रमों के माध्यम से शुरुआती जनसंपर्क भी प्रारंभ कर दिया है, वहीं कुछ ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी दावेदारी घोषित कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved