img-fluid

इन्दौर: नमो ऐप अटका, बूथ समितियों की एंट्री करने में आई परेशानी

November 21, 2024


आखिरी तारीख होने के कारण रात तक ऑनलाइन होती रही एंट्री

इन्दौर। संगठन चुनाव (Organization elections) के पहले चरण में कल बूथ अध्यक्ष (Booth President) और समिति बनाने की आखिरी तारीख थी, लेकिन जिस नमो ऐप ( Namo app) पर ऑनलाइन एंट्री (Online Entry) करना थी, वह ऐप कल अटक-अटक कर चल रहा था, इस कारण कार्यकर्ताओं को परेशानी हुई। इंदौर के करीब 2800 बूथों में से 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है, लेकिन ऑनलाइन एंट्री अभी 60 प्रतिशत ही हो पाई है। हालांकि संगठन ने ऑनलाइन एंट्री के लिए समय दिया है।



भाजपा के वार्ड और मंडल चुनाव प्रभारी देर रात तक ऑनलाइन एंट्री कराने में भिड़े रहे। जिस तरह से इंदौर ने सदस्यता का रिकार्ड बनाया है, उसको लेकर भी कार्यकर्ताओं में जोश था कि बूथ समिति अध्यक्ष और बाकी सदस्यों का निर्वाचन समय पर हो जाए, लेकिन नमो ऐप में आ रही परेशानी के कारण ये रिकार्ड नहीं बन सका। शहर की 6 विधानसभाओं में कुल 2625 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें से 80 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर रजिस्टर पर बूथ समितियां तैयार हो गईं, लेकिन 20 प्रतिशत का डाटा नमो ऐप पर चढ़ नहीं पाया। बूथ समिति का गठन तभी माना जाएगा, जब वे ऐप पर दिखेंगी। इसी चक्कर में कार्यकर्ता देर रात तक जद्दोजहद करते रहे। बूथ निर्वाचन प्रभारी घनश्याम शेर का कहना है कि आज और कल में काम पूरा कर लिया जाएगा। नमो ऐप में आ रही तकनीकी परेशानी को लेकर देरी हो रही है, लेकिन हमने सदस्यों के नामों की आईडी बदलवाई और उसके बाद ऐप खुलने लगे। सभी मंडल प्रभारियों से कहा गया है कि वे बूथ के रजिस्टर के आधार पर एंट्री करने के बाद संगठन को जानकारी दे।

Share:

  • निगम ने की मुनादी, रातोरात खाली हो गई मेघदूत चौपाटी

    Thu Nov 21 , 2024
    देर रात तक सामान और गुमटियां हटाते रहे दुकानदार ठ्ठ आज सुबह पूरी सडक़ खाली नजर आई इन्दौर। मेट्रो स्टेशन के लिए मेघदूत चौपाटी का स्थान निर्धारित कर वहां से गुमटियां हटाने की कवायद कई दिनों से चल रही थी। कल शाम को नगर निगम के रिमूवल अमले ने पीली जीपों से पूरी चौपाटी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved