img-fluid

इंदौर: वक्फ बोर्ड की नकली सील दस्तावेज और फर्जी लेटर पेड बनाकर लाखो की धधली करने वाला नासिर गिरफ्तार

December 25, 2024

इंदौर: इंदौर (Indore) की संयोगितागंज थाना पुलिस (Sanyogitaganj Police Station) ने मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड (Waqf Board) के पदाधिकारी की शिकायत पर नासिर (Nasir) को गिरफ्तार (Arrested) किया है. नासिर द्वारा वफ्फ बोर्ड के नकली दस्तावेज, नकली सील और फर्जी लेटरपेड बनाकर उसका मिसयूज करते हुए धांधली कर लाखो रुपए का गबन किया है. पुलिस ने नासिर के घर से फर्जी दस्तावेज, सील और नकली लेटर पेड बरामद किए है.


थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि फर्जी दस्तावेज और नकली वक्फ बोर्ड चलाने वाले नासिर खान उर्फ़ नस्सू को इंदौर के छावनी क्षेत्र स्थित उषागंज उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में नकली वक्फ बोर्ड के जाली दस्तावेज और नकली सील, फर्जी किराया नाम के साथ फर्जी लेटरपेड बरामद किए है. पकड़ा गया आरोपी नासिर ने द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पंढरीनाथ थाना क्षेत्र स्थित फातमा मस्जिद के साथ इंदौर की कई मस्जिदों के फर्जी दस्तावेज का मिसयूज कर लाखो रुपए की हेराफेरी की है. वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से कोर्ट ने दो दिन की रिमांड पर पुलिस को पूछताछ के लिए सौंप दिए है. बहरहाल पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद और भी कई खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Share:

  • आयुक्त शिवम वर्मा ने अस्पताल पहुंच निगम कर्मचारियों का हालचाल जाना, मारपीट करने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी एवं सख्त कार्रवाई

    Wed Dec 25 , 2024
    इंदौर। आयुक्त शिवम वर्मा (Shivam Verma) ने आज प्रातः झोन क्रमांक 21 के अंतर्गत नगर निगम (Nagar Nigam) एवं जिला प्रशासन द्वारा सत्यदेव नगर एवं दत्त नगर क्षेत्र में अवैध बाड़ों (Illegal Enclosures) को हटाने की की गई कार्रवाई के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा निगम रिमूवल विभाग (Corporation Removal Department) की टीम के साथ की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved