
इंदौर: इंदौर (Indore) की संयोगितागंज थाना पुलिस (Sanyogitaganj Police Station) ने मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड (Waqf Board) के पदाधिकारी की शिकायत पर नासिर (Nasir) को गिरफ्तार (Arrested) किया है. नासिर द्वारा वफ्फ बोर्ड के नकली दस्तावेज, नकली सील और फर्जी लेटरपेड बनाकर उसका मिसयूज करते हुए धांधली कर लाखो रुपए का गबन किया है. पुलिस ने नासिर के घर से फर्जी दस्तावेज, सील और नकली लेटर पेड बरामद किए है.
थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि फर्जी दस्तावेज और नकली वक्फ बोर्ड चलाने वाले नासिर खान उर्फ़ नस्सू को इंदौर के छावनी क्षेत्र स्थित उषागंज उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में नकली वक्फ बोर्ड के जाली दस्तावेज और नकली सील, फर्जी किराया नाम के साथ फर्जी लेटरपेड बरामद किए है. पकड़ा गया आरोपी नासिर ने द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पंढरीनाथ थाना क्षेत्र स्थित फातमा मस्जिद के साथ इंदौर की कई मस्जिदों के फर्जी दस्तावेज का मिसयूज कर लाखो रुपए की हेराफेरी की है. वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से कोर्ट ने दो दिन की रिमांड पर पुलिस को पूछताछ के लिए सौंप दिए है. बहरहाल पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद और भी कई खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved