
इंदौर। इंदौर (Indore) की द्वारकापुरी थाने (Dwarkapuri Police Station) में महिला की शिकायत (Woman’s Complaint) पर लापरवाही बरतना एक टीआई (TI) और ड्यूटी अफसर (Duty Officer) को भारी पड़ गया। डीसीपी ऋषिकेश मीना (DCP Rishikesh Meena) ने सोमवार रात थाना प्रभारी राहुल राजपूत को लाइन अटैच (Line Attached) कर दिया, वहीं ड्यूटी पर मौजूद एएसआई रामगोपाल वर्मा के खिलाफ जांच बैठा दी गई है। मामला एक महिला की घरेलू हिंसा (Domestic Violence) और जान से मारने की धमकी को लेकर की गई शिकायत से जुड़ा है, जिसकी एफआईआर (FIR) दर्ज करने में थाने स्तर पर लापरवाही बरती गई थी।
वही पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2021 से आरोपी रोहित मराठा निवासी परिवहन नगर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दो माह पहले झगड़े के बाद दोनों अलग हो गए थे। 25 मई की रात रोहित उसके घर पहुंचा, दरवाजा खुलवाकर जबरदस्ती अंदर घुसा, गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि आरोपी काफी देर तक घर में रुका रहा और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। जिसकी शिकायत द्वारकापुरी थाना प्रभारी को कई बार करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़िता द्वारा थाना प्रभारी राहुल राजपूत की शिकायत डीसीपी ऋषिकेश मीणा से की गई जिसके बाद डीसीपी ने द्वारकापुरी थाना प्रभारी राहुल राजपूत को लाइन अटैज कर दिया , बहरहाल कही ना कहीं थाना प्रभारियों द्वारा भ्रष्टाचार करना इतना महंगा पड़ सकता है कोई सोच भी नहीं सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved