img-fluid

INDORE : NGO की टीमें दरोगाओं को प्रशिक्षण देगी

July 18, 2021

  • सफाई व्यवस्था में अब फिर कसावट लाएंगे
  • वार्डों में कहीं भी कचरा पाइंट ना बने, फिर चलेगा स्पॉट फाइन का अभियान, निगम कमिश्नर ने कल दिए बैटक में निर्देश

इन्दौर। पिछले कुछ दिनो से निगम (corporation) का सारा अमला कोरोना प्रोटोकाल (corona protocol) का पालन कराने के साथ-साथ वैक्सीनेशन (vaccination) के कार्य में जुटा था और अब फिर से सफाई व्यवस्था (cleaning system) पर निगम (corporation) अपना ध्यान केंद्रित करेगा। इसके लिए सभी स्वास्थ्य अधिकारियों की कल बुलाई गई बैठक में निगमायुक्त ( commissioner) ने निर्देश दिए कि शहर में कई स्थानों पर बन रहे कचरा पाइंट रोके जाएं और स्पॉट फाइन (spot fine) की कार्रवाइयां भी तेज की जाए। आने वाले दिनों में एनजीओ (ngo) की टीमें दरोगाओं (inspector) और सहायक दरोगाओं (inspector) को प्रशिक्षण देने का अभियान भी शुरू करने वाली है।


शहर में सफाई व्यवस्था (cleaning system) कई वार्डों में फिर बिगडऩे लगी थी और कुछ स्थानों पर आ रही शिकायतों के चलते निगम (corporation) की टीम ने वहां विशेष अभियान भी शुरू कराया है। कल निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Corporation Commissioner Pratibha Pal) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के सभी अधिकारियंो की बैठक बुलाकर फिर से सफाई व्यवस्था (cleaning system) का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए, ताकि सफाई व्यवस्था (cleaning system) में और कसावट लाई जा सके। उन्होंने अधिकारिोय को निर्देश् दिए कि प्रत्येक वार्ड में यह पता लगाए जाए कि नए कचरा पाइंट तो नहीं बन रहे हैं और अगर वहां कचरा फेंका जा रहा है निगम (corporation) टीमें वहां पहुंचकर स्पाट फाइन (spot fine) की कार्रवाई करे। इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में कचरा गाडिय़ां समय पर पहुंचे। अब तक निगम का सारा अमला कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने के साथ-साथ वैक्सीनेशन के अभियान में उलझा था, इसके चलते सफाई व्यवस्था पर पूरी तरह ध्यान नहीं दिया जा सका था। अब आने वाले दिनों में नगर निगम (corporation) के अधीन काम करने वाले एनजीओ (ngo) के अधिकारी दरोगाओं (inspector) और सहायक दरोगाओं (inspector) को प्रशिक्षण देकर सफाई व्यवस्था (cleaning system) की बारीकियां एक बार फिर समझाएंगे। इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए थे।


Share:

  • शिवसेना ने एनसीपी सांसद को दी नसीहत, कहा- महाविकास अघाड़ी में ना घोलें जहर

    Sun Jul 18 , 2021
    मुंबई। महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में इन दिनों उठापटक की खबरें आ रही हैं। शिवसेना ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद और अभिनेता डॉ. अमोल कोल्हे को लेकर सख्त बयान दिया है। शिवसेना ने एनसीपी के सांसद अमोल कोल्हे को महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में जहर न घोलने की नसीहत दी है।
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved