
- दूर-दराज के लोगों को अब पासपोर्ट ऑफिस तक नहीं आना पड़ेगा
- ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के साथ वैन खुद पहुंचेगी आवेदकों के पास
इंदौर। अभी सीमित बड़े शहरों में ही पासपोर्ट ऑफिस (passport office) विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने खोल रखे हैं, जिसमें इंदौर (Indore) में ही पासपोर्ट ऑफिस, जो पहले योजना 140 में था वह अब निपानिया में अपोलो डीबी सिटी के गोल्ड प्लाजा में शिफ्ट हो गया है, जहां बड़ी संख्या में पासपोर्ट बनवाने वालों की भीड़ लगी रहती है। अब केन्द्र सरकार ने चलता-फिरता पासपोर्ट कार्यालय शुरू किया, जिसमें आवेदकों के पास खुद मोबाइल वैन पहुंचेगी।
इन दिनों पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। नौकरी करने, पढऩे वाले छात्रों के अलावा बड़ी संख्या में विदेशों में सैर-सपाटे के लिए भी पासपोर्ट बनवाए जा रहे हैं, जिसके चलते आवेदनों की संख्या भी कई गुना बढ़ गई। वहीं लोगों को लम्बी यात्रा कर पासपोर्ट ऑफिस पहुंचना पड़ता है, जिनमें छोटे शहर, कस्बे से लेकर गांव भी शामिल हैं। अब मध्यप्रदेश में मोबाइल पासपोर्ट वैन शुरू की गई है, जिसका कल ही भोपाल में अनावरण किया गया और अब यह वैन इंदौर सहित प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेगी और पासपोर्ट की पूरी प्रक्रिया वैन में लगे कम्प्यूटर, स्कैनिंग मशीन, बायोमैट्रिक सहित के जरिए पूरी की जाएगी। इसके लिए भी ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग होगी और जिन क्षेत्रों में वैन पहुंचेगी उसकी सूचना पहले वहां के नागरिकों को दी जाएगी और मौके पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। पासपोर्ट अधिकारी शितांशु चौरसिया के मुताबिक इस मोबाइल सेव ा का लाभ क्षेत्रीय कार्यालय के अलावा अधिकार क्षेत्र में आने वाले जिलों में आवश्यकता के मुताबिक दिया जाएगा और इसके लिए मध्यप्रदेश के रहवासी पासपोर्ट सेवा की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे और आवेदन करते समय पासपोर्ट वैन सेवा का चयन करने और उपलब्ध तिथियों में से अपनी सुविधा के मुताबिक स्लॉट तय किया जा सकेगा, जहां पर मोबाइल वैन किसी एक स्थान पर खड़ी रहेगी, वहां आवेदक पहुंचेंगे और दस्तावेजों की जांच, फोटो सहित अन्य प्रक्रिया वैन में ही होगी।