
इन्दौर। शहर (Indore) के स्टेडियम (Stadium) के बाद अब बड़े अस्पताल (hospital) को बम (bomb) से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया है। इसकी शिकायत होने के बाद पुलिस और बम स्क्वॉड दस्ते ने मौके पर जाकर पड़ताल की।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि बांबे अस्पताल के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन राहुल पाराशर ने इस मामले में केस दर्ज करवाया है। बताया गया कि बांबे अस्पताल के लेटरहैड पर बांबे अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकीभरा मेल मिला है, जिस आईडी से मेल आया है उसकी पुलिस पड़ताल कर रही है। तुकोगंज पुलिस ने बताया कि इससे पहले परसों होलकर स्टेडियम में जाकर ऐसी ही पड़ताल की थी। एक और मेल आया था, जिसमें इंदौर के स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। एक कॉलेज और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकीभरे मेल भी महीनों पहले मिले थे, लेकिन इस समय पुलिस और बम निरोधक दस्ते मामले को इसलिए भी गंभीरता से ले रहे क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
धमकी निकली शरारत
अभी तक इन्दौर कॉलेज, स्टेडियम सहित एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के ई-मेल मिल चुके हैं। सभी की गंभीरता से जांच करने के बाद यह साफ हुआ कि यह शरारती तत्वों द्वारा की गई करतूत है। ऐसे ई-मेल वास्तविक से परे होते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved