
इंदौर। स्कूल-कॉलेज को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। यहां पर नैतिकता और ज्ञानवर्धन के साथ बच्चे अपना भविष्य संवारने के लिए आते हैं। जब इन्हीं संस्थानों में अश्लीलता व आधुनिकता के नाम पर पाश्चात्य संगीत और भद्दा डांस होता है तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य खतरे में है। वहीं ऐसे संस्थान भी हमारीे संस्कृति के लिए घातक हैं।
खंडवा रोड स्थित अरिहंत कॉलेज में 30 अगस्त को फ्रेशर्स पार्टी के नाम पर अश्लीलता का बोलबाला रहा था। यहां पढऩे वाले विद्यार्थियों को भी प्रबंधन का यह रवैया रास नहीं आया। घटना को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी सख्त विरोध जता रहे हैं। यह कार्यकर्ता अरिहंत कॉलेज के प्रबंधन और भंवरकुआं थाने में कल ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज करा रहे हैं और ऐसी घटना शहर के अन्य किसी शिक्षण संस्थान में न हो इसके लिए एसडीएम और कलेक्टर को भी अवगत करवाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved