img-fluid

इन्दौर: अफसरों को फुर्सत नहीं, वार्डों में हो रहे ड्रेनेज और पुलियाओं के घटिया काम

October 23, 2025

वार्ड 26 में कई जगह ड्रेनेज लाइन बिछाने का काम, सीमेंट के साथ बालूरेती के बजाए मिला रहे हैं चूरी, हुईं शिकायतें

इन्दौर। नगर निगम (Municipal council) मे अफसरों (Officers) की कमी के चलते कई अधिकारियों को चार से पांच विभागों के प्रभार दे दिए गए हैं और इसका खामियाजा वार्डों (wards) में घटिया काम (work) होने के कारण रहवासी भुगत रहे हैं। दो स्थानों पर पुलिया और ड्रेनेज लाइनों के कामों में घटिया निर्माण कार्य की शिकायत रहवासियों ने की है।


सिरपुर कांकड़ क्षेत्र के वार्ड 1 में वर्षों पुरानी पुलिया को तोडक़र नई बनाए जाने का काम निगम द्वारा शुरू कराया गया था। काम कई दिनों से धीमी गति से चल रहा है, जिसके चलते रहवासी परेशान हैं और अब वहां घटिया मटेरियल और मापदण्डों के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है और ना ही निगम का कोई अधिकारी वहां शिकायतों के बाद निरीक्षण करने पहुंचा था। पुलिया निर्माण के लिए किए जा रहे कार्यों के माामले में रहवासियों ने अधिकारियों को शिकायत भी की है। दूसरी ओर इसी प्रकार वार्ड 26 के कई क्षेत्रों में वर्षों पुरानी ड्रेनेज लाइनों को बदलकर नई बिछाने का काम शुरू किया गया है। पूरे नेहरू नगर और उसके आसपास के कई इलाकों में बिछाई जा रही ड्रेनेज लाइनों में घटिया मटेरियल का इस्तेमाल हो रहा है। रहवासियों का कहना है कि सीमेंट के साथ बालूरेती के बजाए चूरी का इस्तेमाल कर चेंबर की लाइनों के कार्य हो रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में फिर फजीहत होगी।

बगीचे की हालत खराब मिली… दरोगा और उद्यान कर्मचारी की सेवा समाप्त

सुबह-सुबह निगम कमिश्नर स्कीम 134 के बगीचों की स्थिति देखने पहुंचे
नगर निगम कमिश्नर रोज सुबह अलग-अलग क्षेत्रों में दौरा कर सफाई व्यवस्था और अन्य कार्यों में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। आज भी स्कीम 134 के बगीचे की दुर्दशा को लेकर उन्होंने दरोगा और उद्यान कर्मचारी की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए।

आज सुबह कमिश्नर स्कीम 134 के कई क्षेत्रों में निरीक्षण करने पहुंचे थे। सफाई व्यवस्था कुछ जगह ठीक मिली, कुछ जगह कचरा पड़ा होने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ-साथ चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान उक्त क्षेत्र के डी लाइन क्षेत्र के बगीचे की दुर्दशा देख अधिकारियों को फटकार लगाई और दरोगा के साथ-साथ वहां नियुक्त कर्मचारी की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद वे अफसरों के साथ स्टार चौराहे से दरगाह चौराहे तक बन रही निर्माणाधीन सडक़ का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता को लेकर अफसरों से तमाम जानकारियां ली और संबंधित एजेंसी को समयावधि में काम पूरा करने की चेतावनी दी। इसके साथ ही जमजम चौराहे को लेकर की गई प्लानिंग पर भी उन्होंने अफसरों से जानकारी ली।

Share:

  • इंदौर में सिर्फ टाइमपास के लिए आते हैं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल मेम्बर

    Thu Oct 23 , 2025
    पेड़ों की अवैध कटाई से लेकर तालाबों के अतिक्रमण सहित एनजीटी के किसी भी आदेश पर अमल नहीं, कान्ह-सरस्वती भी गंदे नाले के रूप में ही, सिर्फ बैठकों में दे जाते हैं निर्देश इंदौर। अभी दीपावली (Diwali) पर ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) और एनजीटी (NGT) के आदेशों की इंदौर (Indore) सहित देशभर में धज्जियां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved