
लोकायुक्त में करेंगे शिकायत निगम के नेता प्रतिपक्ष का आरोप… डाटा लीक करते हुए किया टेंडर घोटाला, आज कांग्रेसी पार्षद आयुक्त को देंगे ज्ञापन
इंदौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा रीजनल पार्क (regional park) को कौडिय़ों (cowries) के दाम ठेके पर देने का आरोप नेता प्रतिपक्ष ने लगाया है और कहा है कि इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्षद दल लोकायुक्त में भी शिकायत करेगा, क्योंकि टेंडर की प्रक्रिया में आठ बार संशोधन हुआ और डाटा लीक करते हुए टेंडर घोटाला किया गया। इस मामले को लेकर आज कांग्रेसी पार्षद निगम आयुक्त को ज्ञापन देने भी जाएंगे।
नगर निगम द्वारा रीजनल पार्क को पिछले दिनों ठेके पर दिए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया और शुरुआत से ही कांग्रेस पार्षद दल और नेता प्रतिपक्ष इसका विरोध करते रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे का आरोप है कि इसमें अधिकतम बोली 2 करोड़ रुपए लगाने वाली फर्म ऑरेंज द्वारा अपने टेंडर में आठ बार संशोधन किया गया और इस संशोधन से पता चलता है कि कहीं न कहीं टेंडर व्यवस्था में खामियां रही हैं। इससे डाटा लीक करते हुए टेंडर घोटाला किया गया। इससे पहले भी ई-टेंडर घोटाला हो चुका है। उनका कहना है कि रीजनल पार्क को कम से कम 20 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष के ठेके पर दिए जाना चाहिए। अगर निगम अपनी संपत्ति को अच्छी राशि पर ठेके पर देगा तो इससे शहर का विकास ही बढ़ेगा और नगर निगम को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। उक्त टेंडर को निरस्त करने की मांग को लेकर आज शाम कांग्रेस पार्षद दल निगम कमिश्नर शिवम वर्मा से मिलकर ज्ञापन देगा। अगर उसके बावजूद टेंडर निरस्त नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्षद दल लोकायुक्त में मामले की शिकायत करेगा।