img-fluid

डेंगू मरीज घटने पर धन्यवाद इंदौर का आयोजन

December 27, 2025

  • पिछले साल 550 डेंगू पीडि़त मिले थे… इस साल केवल 65 मरीज
  • रहवासियो में डेंगू से बचाव की जागरूकता बढऩे से मरीज घटे

इन्दौर। पिछले साल डेंगू बुखार के 550 पीडि़त मिले थे मगर इस साल अब तक सिर्फ 65 मरीज ही मिले हंै। इस मामले में संबंधित विभाग का मानना है कि इसकी मुख्य वजह शहर से लेकर पूरे जिले में डेंगू वाले मच्छरों के लार्वा को खोज कर लगातार उसे नष्ट करने का अभियान एक साल तक जारी रखना है । इससे भी ज्यादा बड़ी वजह यह है कि अब रहवासियों में छत सहित पानी की टंकियों में लार्वा से पनपने वाले डेंगू मच्छरों से संबंधित अवेयरनेस बढ़ चली है । मतलब डेंगू से बचाव और सावधानियां को लेकर समझ और जागरूकता बढ़ती जा रही है। इसलिए 29 दिसम्बर को स्वास्थ्य विभाग ‘धन्यवाद इंदौर’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है।

मलेरिया अधिकारी ड\क्टर रश्मि दुबे ने बताया कि डेंगू मच्छरों से बचाव के लिए इंदौर को धन्यवाद, थैंक्यू, शुक्रिया कहने का कार्यक्रम सोमवार को गांधी हॉल परिसर में अभिनव कला समाज के सभागार में दोपहर 3 बजे आयोजित किया जायगा । इस आयोजन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और राज्य स्तरीय मलेरिया विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर हिमांशु जायसवाल , सीएमएचओ डॉक्टर माधव हसानी सहित अन्य स्थानीय अधिकारियों के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। इस आयोजन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के विष्णु चौधरी के नेतृत्व में गांधी हाल से लेकर रीगल चौराहे पर गांधी प्रतिमा तक डेंगू बचाव सम्बन्धित जागरण और धन्यवाद इंदौर, रैली निकाल कर चौराहे पर मानव श्रंखला बनाई जायगी । इस धन्यवाद रैली में जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी नर्सिंग स्टूडेंट्स शामिल रहेंगे।


इस साल सबसे ज्यादा ड़ेंगू के मरीज देपालपुर के चितौड़ा गांव में
इस साल जनवरी 2025 से इस माह दिसम्बर तक डेंगू बुखार के 65 मरीज मिले हैं, इस बार सबसे ज्यादा 11 मरीज देपालपुर के चितौड़ा गांव में मिले थे। इसके अलावा आजादनगर, चन्दननगर, खजराना, छोटी खजरानी, मूसाखेड़ी, नगीननगर, एमजीएम स्टूडेंट्स होस्टल,बड़ी ग्वालटोली, सिंधी कालोनी,देवीअहिल्या विश्वविद्यालय, खण्डवानाका , मालवा मिल , भागीरथपुरा, गीता नगर,सांवेर रोड, एरोड्रम रोड सहित अन्य इलाके में भी मिले हैं।

Share:

  • दर्शकों के लिए सरप्राइज पैक! धुरंधर 2 की कहानी पर एक्टर ने दिया बड़ा संकेत

    Sat Dec 27 , 2025
    नई दिल्ली। आदित्य धर(Aditya Dhar) के डायरेक्शन में बनी फिल्म धुरंधर(Dhurandhar) को ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन(Reaction) मिल रहा है। एक्टर्स की परफॉरमेंस,(Performance) हमजा और रहमान डकैत का किरदार वायरल हो गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का धमाका कर दिया है और अब ऑडियंस दूसरे पार्ट का इंतजार कर रही है। धुरंधर 2 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved