img-fluid

इंदौर: भागीरथपुरा में दूषित पानी का प्रकोप, कैलाश विजयवर्गीय ने लिया जायजा; अस्पतालों को मुफ्त इलाज के निर्देश

December 31, 2025

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) स्थित भागीरथपुरा क्षेत्र (Bhagirathpura Area) में दूषित पानी (Contaminated Water) के कारण फैली बीमारी (Disease) ने प्रशासन और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और चिकित्सा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।

24 घंटे मेडिकल टीम की तैनाती
मंत्री विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा में बताया कि क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा के लिए 24/7 (चौबीसों घंटे) डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम तैनात कर दी गई है। इसके साथ ही दवाओं का पर्याप्त स्टॉक भी सुनिश्चित किया गया है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत उपचार मिल सके।

निजी अस्पतालों को सख्त निर्देश: इलाज का न लें कोई खर्च
प्रभावितों को राहत देने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है:

  • क्षेत्र के आसपास के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को सूचित किया गया है कि भागीरथपुरा के किसी भी मरीज से इलाज का कोई शुल्क न लिया जाए।
  • मरीजों के उपचार का पूरा विवरण प्रशासन को देने के निर्देश दिए गए हैं।
  • मंत्री ने स्पष्ट किया कि प्राथमिकता हर नागरिक की जान बचाना है।

बीमारी की जड़ तलाशने के लिए जांच तेज
पानी के दूषित होने के कारणों का पता लगाने के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है:

  • पानी की शुद्धता जांचने के लिए अब तक 70 से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं।
  • मुख्य पानी की टंकी से लेकर सप्लाई लाइन तक हर स्तर पर क्लोरीन के स्तर की जांच की जा रही है।
  • पुलिस चौकी के पास स्थित एक नाले की खुदाई कर वहां से भी नमूने लिए गए हैं ताकि लीकेज या प्रदूषण के स्रोत का पता लगाया जा सके।
  • मंत्री को उम्मीद है कि आज रात तक तकनीकी टीम इस ‘लूपहोल’ (गड़बड़ी) को पूरी तरह ट्रेस कर लेगी।

मौतों का आंकड़ा और वर्तमान स्थिति
क्षेत्र में हुई मौतों के संबंध में पूछे जाने पर कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि अब तक 2 से 3 लोगों की मृत्यु की सूचना है। उन्होंने एक बुजुर्ग व्यक्ति का उदाहरण देते हुए कहा कि वे पहले से बीमार थे और उम्र अधिक होने के कारण डिहाइड्रेशन (पानी की कमी) की वजह से उनकी स्थिति बिगड़ गई थी।

दोषियों पर कार्रवाई को लेकर रुख
जब उनसे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों या दोषियों पर कार्रवाई के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल सारा ध्यान लोगों के स्वास्थ्य और बीमारी को रोकने पर है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के बारे में बाद में विचार किया जाएगा, अभी प्राथमिकता स्थिति को नियंत्रित करना है।

Share:

  • SIR: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अब हुआ आसान... चुनाव आयोग ने दिए ये निर्देश

    Wed Dec 31 , 2025
    नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से नौ राज्यों और तीन केंद्रशासित प्रदेशों में वोटर लिस्ट (Voter List) के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया का पहला चरण ज्यादातर राज्यों में पूरा हो गया है और कुछ राज्यों में जल्द समाप्त होगा. कई राज्यों में पहले चरण के तहत ड्राफ्ट लिस्ट (Draft List) जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved