
राऊ की बेस्ट प्राइस पर प्रशासन का छापा
इंदौर। जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) का उल्लंघन करने वाले वाले दुकानदारों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही जारी है। आज प्रशासन की टीम ने राऊ स्थित बेस्ट प्राइज (Best Price) पर छापामार कार्यवाही की। तहसीलदार रेखा सचदेवा के नेतृत्व में टीम पहुंची तो हडक़ंप मच गया। जांच में पता चला कि लॉकडाउन (Lockdown) के दिन भी ग्राहकों को होम डिलीवरी (Home Delivery) सामान की सप्लाई किया जाता है। आज सुबह 9.30 बजे के लगभग बेस्ट प्राइज के 8 से 9 कर्मचारी दुकान खोलकर सामानों की पैकिंग कर रहे थे । सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम ने धावा बोला तो कर्मचारी घबरा गए। पूछताछ में पता चला कि किराना सामान ग्राहकों को होम डिलीवरी (Home Delivery) करने के लिए ले जाने वाले थे। अधिकारियों ने आगामी 7 दिनों के लिए इसे सील कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved