
इन्दौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के द्वारा आज बाल संचलन (Child circulation) के रूप में बच्चों (children) का पथ संचलन निकाला गया। इस पथ संचलन में शामिल होने के लिए छोटे-छोटे बच्चे संघ के गणवेश में अपने अभिभावकों (Parents) के साथ तैयार होकर आए थे। इन बच्चों ने जब कदमताल शुरू किया तो अनुशासन भी रहा बेमिसाल।


बच्चों की गणवेश सही करते नजर आए अभिभावक
इस पथ संचलन के शुरू होने से पहले अपने बच्चों को लेकर पहुंचे अभिभावक वहां पर बच्चों की गणवेश को सही करते, कहीं बेल्ट को टाइट करते तो कहीं टोपी को व्यवस्थित लगते हुए नजर आए। बच्चों के हाथ में लट्ठ दिया गया था यह छोटे बच्चों के लिए कौतूहल बन रहा था। बहुत छोटे बच्चों को तो पथ संचलन शुरू होने से पहले अभिभावक समझ रहे थे कि उन्हें यह लट््ठ किस तरह से पकडऩा है। इस पथ संचलन में शामिल होने के लिए पहुंचे बच्चों में भी अनुशासन बेमिसाल था। वैसे भी संघ को उसके कार्यों और अनुशासन के लिए पहचाना जाता है। संघ से जुडऩे के बाद एक बच्चा भी किस तरह से कितना अधिक अनुशासित हो जाता है यह आज इस बाल पथ संचलन में नजर आया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved