img-fluid

इन्दौर: बाल संचलन के लिए छोटे-छोटे बच्चों को लेकर आए अभिभावक , बच्चों ने किया कदमताल, अनुशासन रहा बेमिसाल

October 12, 2025

इन्दौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के द्वारा आज बाल संचलन (Child circulation) के रूप में बच्चों (children) का पथ संचलन निकाला गया। इस पथ संचलन में शामिल होने के लिए छोटे-छोटे बच्चे संघ के गणवेश में अपने अभिभावकों (Parents) के साथ तैयार होकर आए थे। इन बच्चों ने जब कदमताल शुरू किया तो अनुशासन भी रहा बेमिसाल।



संघ के द्वारा विजयादशमी के पर्व पर परंपरागत रूप से निकाले जाने वाले पथ संचलन के बाद आज बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया है। इसमें आज 40 स्थान से बच्चों का पथ संचलन निकाला जा रहा है। आज सुबह के सत्र में 23 स्थानों से बच्चों का संचलन निकाला गया, जबकि 17 स्थान से यह संचलन दोपहर और शाम के अलग-अलग निर्धारित किए गए समय पर निकल जाएगा। आज सुबह जिन स्थानों से बच्चों का पथ संचलन निकाला गया उसमें भाग लेने के लिए संघ के गणवेश में तैयार छोटे-छोटे बच्चे अपने परिवार के सदस्यों के साथ तैयार होकर पहुंचे। इन बच्चों में जोरदार उत्साह था। संघ परिवार के द्वारा इन बच्चों के पथ संचलन को देखते हुए बच्चों के लिए पानी ग्लूकोज और अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई थीं। बच्चों के पथ संचलन में कदमताल करने के लिए निकले बच्चों पर पुष्प वर्षा कर संघ के भविष्य के रूप में उनका स्वागत किया गया।

बच्चों की गणवेश सही करते नजर आए अभिभावक
इस पथ संचलन के शुरू होने से पहले अपने बच्चों को लेकर पहुंचे अभिभावक वहां पर बच्चों की गणवेश को सही करते, कहीं बेल्ट को टाइट करते तो कहीं टोपी को व्यवस्थित लगते हुए नजर आए। बच्चों के हाथ में लट्ठ दिया गया था यह छोटे बच्चों के लिए कौतूहल बन रहा था। बहुत छोटे बच्चों को तो पथ संचलन शुरू होने से पहले अभिभावक समझ रहे थे कि उन्हें यह लट््ठ किस तरह से पकडऩा है। इस पथ संचलन में शामिल होने के लिए पहुंचे बच्चों में भी अनुशासन बेमिसाल था। वैसे भी संघ को उसके कार्यों और अनुशासन के लिए पहचाना जाता है। संघ से जुडऩे के बाद एक बच्चा भी किस तरह से कितना अधिक अनुशासित हो जाता है यह आज इस बाल पथ संचलन में नजर आया।

Share:

  • भारत सरकार ने चिनाब नदी पर सावलकोट प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, सिंधु समझौता पहले से ही है रद्द

    Sun Oct 12 , 2025
    श्रीनगर। भारत सरकार (Government of India) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रामबन जिले (Ramban district) में चेनाब नदी (Chenab River ) पर बनने वाले 1856 मेगावॉट के सावलकट जलविद्युत परियोजना को पर्यावरणीय मंजूरी दे दी है। यह परियोजना रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है, खासकर ऐसे समय में जब भारत ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved