
इंदौर। आईएएस संतोष वर्मा (IAS Santosh Verma) के फर्जी प्रमोशन मामले (Fake Promotion Case) में पुलिस (Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी आदेश तैयार करने के आरोप में कोर्ट (Court) की बाबू नीतू सिंह चौहान (Neetu Singh Chauhan) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद पुलिस ने उसे अदालत परिसर से ही हिरासत में लिया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार नीतू सिंह चौहान पर तत्कालीन स्पेशल जज विजय रावत की अदालत के नाम से फर्जी न्यायिक आदेश तैयार करने का आरोप है। इन्हीं आदेशों के आधार पर आईएएस संतोष वर्मा ने अपने प्रमोशन का लाभ लिया था। जांच में सामने आया है कि संबंधित आदेशों रिकॉर्ड अदालत के रजिस्टर और फाइलों में बाबू की हस्तलिपि मौजूद है उसी के आधार पर कार्रवाई की गई।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि अब तक फर्जी आदेशों की मूल प्रति बरामद नहीं हो सकी है। पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी के लिए अनुमति मांगी है, ताकि कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और अन्य डिजिटल साक्ष्य जब्त किए जा सकें।जांच में यह भी सामने आया कि संतोष वर्मा ने अदालत के नाम से फर्जी आदेश प्रस्तुत किए थे, जिनमें एक में केस खत्म होने और दूसरे में दोषमुक्त होने का दावा किया गया था। इस मामले में तत्कालीन स्पेशल जज और आईएएस संतोष वर्मा की जाँच चल रही है वही कोर्ट टाइपिस्ट की गिरफ्तारी के बाद जांच के दायरे के और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved