
इंदौर। खुडैल थाना (Khudail Police Station) क्षेत्र में रिटायर्ड जज (Retired Judge) और सिमरोल में एक टाउनशिप (Township) में चार स्थानों पर सीरियल चोरी के मामले में अब तक पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है, लेकिन पुलिस की टीमों ने आरोपियों की तलाश में झाबुआ और अलिराजपुर (Alirajpur) में डेरा डाल रखा है। फुटेज से गिरोह की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।
तीन दिन पहले कनाडिय़ा थाने से लगे खुडै़ल थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड जज रमेश गर्ग के घर में लाखों की चोरी हुई थी। चोरों में से एक उनके बेटे के कमरे में लट्ठ तान कर खड़ा था, यदि उनका बेटा जाग जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी। यह फुटेज भी वायरल हुआ था, वहीं इसी गिरोह ने सिमरोल थाना क्षेत्र की अमृत ग्रीन कॉलोनी में दयाशंकर गर्ग, गौरवसिंह, श्रीपाल वर्मा और एक अन्य के मकान में सीरियल चोरियां की थी। बताते है कि चोर सभी थानों से 15 से 20 लाख के जेवर और नकदी ले गए थे। दोनो स्थानों पर मिले फुटेज के आधार पर पुलिस को शक है कि यह झाबुआ और अलीराजपुर का गिरोह है। जिसकी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है। बताते हैं कि पुलिस की टीमे झाबुआ और अलीराजपुर में डेरा डाले हंै। लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। फुटेज के आधार पर उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे है। इंदौर में पहले भी हुई ऐसी डकैती और चोरियों में धार-टांडा के गिरोह पकड़े जा चुके हैं।