
इंदौर। इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन मे साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो।
साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतगर्त आज दिनांक 09.12.25 को पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले निम्न 18 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
साथ ही इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) श्री आर के सिंह, पुलिस उपायुक्त (ज़ोन-04/ट्रैफिक) श्री आनंद कलादगी सहित उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।
पुरुस्कृत पुलिसकर्मी-
• प्रआर 3319 अजय प्रजापति, प्रआर 3301 प्रणीत भदौरिया, प्रआर 1803 रविंद्र सिंह कुशवाह, प्रआर 1532 नीरज रघुवंशी, आर 1574 आनंद जाट, आर 4058 हेमराज सिलोटे थाना लसुडिया –
पुलिस थाना लसुडिया क्षेत्रांतर्गत दो नकबजनी के प्रकरणों का खुलासा करने में तथा आईसीआईसीआई बैंक मे चोरी करने के प्रयास का खुलासा कर, उक्त नकबजनी के दोनो प्रकरणों मे लगभग 71 लाख रुपये का मश्रुका जप्त करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।
* कार्य.प्रआर 3346 शशांक दुबे, आर. 639 गौरव गुर्जर, आर 1108 पंकज चौहान, आर 3764 रामवीर गुर्जर थाना राजेंद्र नगर- पुलिस थाना राजेंद्र नगर मे पंजीबध्द चैन स्नेचिंग के प्रकरण मे आरोपियो को गिरफ्तार कर मश्रुका जप्त करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।
* आर 3409 अनिल जायसवाल थाना हीरानगर- अवैध मादक पदार्थ गांजे सहित आरोपियो को गिरफ्तार कर 08 किलो गांजा जप्त करने मे सराहनीय भूमिका निभाने पर।
* कार्य.प्रआर 710 ओमप्रकाश जायसवाल थाना बाणगंगा – ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस थाना बाणगंगा के 05 प्रकरणो मे अपहृता को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।
* आर 3499 महावीर गुर्जर थाना यातायात- प्रतिबंधित मार्ग पर बेहतर यातायात प्रबंधन करने के पर।
* कार्य.सउनि प्रेमसिंह थाना यातायात- गोपुर चौराहा पर बेहतर यातायात प्रबंधन करने के पर।
* प्रआर 2036 महेंद्र राठौर, आर 3612 मलखान सिंह थाना अपराध शाखा – अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर सहित आरोपी को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।
* प्रआर 727 सर्वेश भदौरिया, आर 2834 राकेश जाट थाना अपराध शाखा- अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved