
इंदौर। मध्य प्रदेश शासन (Madhya Pradesh Government) के निर्देशानुसार आमजन की शिकायतों (Public Complaints) का निराकरण करनें एवं समस्याओं (Problem) का त्वरित समाधान करनें के लिए प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती हैं। जिसके तारतम्य में पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) संतोष कुमार सिंह (Santosh Kumar Singh) द्वारा आज दिनांक 16.12.25 को कमिश्नर कार्यालय के सभागार में जनसुनवाई में आमजन की शिकायत एवं समस्याओं को सुना तथा त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दियें।
जनसुनवाई के दौरान आज 66 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए, जिनमे प्रमुख रूप से आपसी विवाद, पारिवारिक विवाद, पैसों के लेनदेन, सुनवाई न होने, प्लाट/ जमीन की धोखाधड़ी संबंधी विवाद, महिला अपराध संबंधी एवं अन्य पुलिस से संबंधित समस्याओं लेकर आमजन आए, पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रत्येक आवेदक की व्यथा व समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल कार्यवाही करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही नागरिकों को आश्वस्त किया कि इंदौर पुलिस उनकी सुरक्षा और हितों के संरक्षण के लिए सदैव तत्पर है।
इस दौरान अति पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) इंदौर अमित सिंह एवं सभी ज़ोन के अन्य अधिकारियों ने भी उपस्थित रहकर पुलिस कमिश्नर sir के निर्देशानुसार संबंधित आवेदकों की समस्याओं विस्तार पूर्वक सुन कार्यवाही की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved