img-fluid

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट की गुंडे, बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी

December 20, 2025

इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) में अपराध (Crime) व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) इंदौर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, एडिशनल कमिश्नर (का./व्य.) अमित सिंह व एडिशनल कमिश्नर (क्राइम) इंदौर आर.के. सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर शहर के चारों जोन के नेतृत्व में, दिनांक 19-20 नवंबर की दरमियानी रात में 11 से 02 बजे तक नगरीय इंदौर के संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए सरप्राइज चैकिंग व गश्त की गई।

इस दौरान इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए लगभग कुल 776 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 454 पर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई हैं। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 155 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार– 10-स्थाई, 56-गिरफ्तारी और 89-जमानती वारंट किए तामील  इस दौरान अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए।


शराब पीकर वाहन चलाने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर कड़ा प्रहार करते हुए, 202 वाहन चालकों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई(जिसमें 145 दोपहिया व 57 चार पहिया शराबी वाहन चालक है)। और ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ताकि शराब पीकर वाहन चलाते हुए लोगों की जान जोखिम में डालने वाले ऐसे लापरवाह वाहन चालकों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके।

आदतन बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए- 170 BNSS में-08 व 129 BNSS में-10, 126B/135(3) BNSS में-27, 141-1ख में 08, इस प्रकार कुल 53 बदमाशो/असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही/समंस तामिल।

इस दौरान विशेष चैकिंग व ड्रोन पेट्रोलिंग से निगरानी करते हुए, 166 हॉट स्पॉट, 42 मल्टियों और 107 शैडो एरिया चैक करते हुए क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के 125-गुंडे/बदमाशों, 81-चाकूबाजों, 02 ड्रग पैडलर और 29 जिलाबदर बदमाशों के साथ ही महिला संबंधी अपराधों एवं वाहनों में आगजनी व तोडफ़ोड़ में संलिप्त अपराधियों तथा 85 संदिग्धों सहित करीब कुल 322 से ज्यादा बदमाशों को चेक कर 44 संदिग्धों पर की कार्यवाही साथ ही सभी अपराधियों को आगे कोई अपराध ना करने की दी हिदायत ।

इस दौरान कई फरार अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आये है, जिनके विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है। इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Share:

  • बीमा का पैसा हड़पने के लिए पिता को 2 बार सांप से कटवाया, 6 करोड़ के लिए इंसानियत भूले बेटे

    Sat Dec 20 , 2025
    तिरुवल्लुवर। तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर जिले (Tiruvallur District) से एक चौंका देने वाली घटना सामने आयी है। जिले के पोथत्तुरपेट में नल्लथिनिरकुलम स्ट्रीट के रहने 56 साल के गणेशन (Ganeshan) की सांप के डसने से मौत हो गई। गणेशन सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में लैब असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे। 22 अक्टूबर की सुबह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved