img-fluid

शराबियों पर टूट पड़ी इंदौर पुलिस, तीन दिन में 250 पर केस

July 02, 2023

इन्दौर। सीएम ने नशेडियों पर सख्ती की बात क्या कहीं इंदौर पुलिस शराबियों को टूट पड़ी। तीन दिन में पुलिस ने 250 शराबियों को पकडक़र उनके खिलाफ केस दर्ज किया है, जो सिलसिला जारी है। शहर में दर्ज होने वाले रोजाना केसों में सब से अधिक केस शराबियों पर ही दर्ज हो रहे है।


सीएम के साथ इंदौर के प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक में इंदौर में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ हर थाने में अभियान शुरू कर दिया है। कल शहर के 34 थानों में एक दिन में 111 केस दर्ज हुए है। इसमें से 76 केस केवल शराबियों के खिलाफ है, जबकि 34 अन्य मामलों में केस दर्ज हुए है। हालांकि पुलिस के सडक़ पर आने का असर भी दिख रहा है। दूसरे मामलों में कमी आई है कल केवल 35 अन्य मामलों में केस दर्ज हुए। पुलिस ने तीन दिन में 250 शराबियों को पकड़ा है। रोजाना हर थाने में तीन-चार शराबियों के खिलाफ 36 आबकारी एक्ट में केस दर्ज हो रहे है।

Share:

  • अमेरिका से दो कदम आगे निकला फ्रांस, PM मोदी के पेरिस दौरे से पहले दिया यह बड़ा ऑफर

    Sun Jul 2 , 2023
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय पेरिस यात्रा से पहले फ्रांस ने भारत को बड़ा ऑफर दे दिया है. फ्रांस ने अमेरिका और भारत के बीच GE-414 इंजन सौदे से कई कदम आगे की पेशकश कर दी है. फ्रांस की सरकार ने भारत को ऐसे इंजन को संयुक्त रूप से डिजाइन, विकसित, टेस्टिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved