
इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) और प्रशासन (Administration) द्वारा शहर की सडक़ों से कब्जे (Encroachment) हटाने की मुहिम शुरू की गई है, लेकिन अब कार्रवाई के लिए पुलिस बल (Police Force) नहीं मिल रहा है, जिसके चलते कल राजेंद्र नगर में कार्रवाई के दौरान एक अधिकारी के साथ कब्जेधारियों ने झूमाझटकी की और मारपीट का प्रयास भी किया।
शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर पिछले कई दिनों से नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कब्जेधारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए स्पॉट फाइन से लेकर वाहन जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। अब इस मुहिम को झोन स्तर पर भी शुरू कराया गया है, ताकि बाजारों में यातायात की सुगमता बेहतर हो सके। कल निगम की टीमों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राजेंद्रनगर और महालक्ष्मी नगर में कार्रवाई का बड़ा अभियान चलाया था। इस दौरान 80 से ज्यादा दुकानों के शेड तोडऩे के साथ बाहर रखा गया सामान जब्त कर लिया गया था। राजेंद्र नगर में कब्जे हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने निगम अधिकारी राहुल रघुवंशी के साथ अभद्रता करते हुए झूमाझटकी की। इस दौरान निगम के रिमूवल कर्मचारियों ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया। अधिकारियों का कहना है कि कुछ दिनों से कार्रवाई के दौरान पर्याप्त पुलिस बल नहीं मिलने के कारण ऐसी स्थिति बन रही है। इस मामले में उन्होंने एसडीएम और अन्य अधिकारियों को भी पर्याप्त पुलिस बल कार्रवाई के दौरान उपलब्ध कराने को कहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved