
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में पिछले दिनों एक पुलिसकर्मी (Policeman) द्वारा शराब के नशे (Alcohol Intoxication) में अपनी कार (Car) बीच सड़क पर खड़ी कर पेशाब (Urine) करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस पूरे मामले में वीडियो वायरल होने के बाद DCP ने पुलिसकर्मी को निलंबित (Suspended) किया.
बता दें पलासिया क्षेत्र में पिछले दिनों अत्याधिक शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी एसआई पीएस खंडाते द्वारा बीच सिग्नल पर अपनी कार पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था. इस पूरे मामले में पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हुई थी, जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. तो पूरे मामले को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान में लिया इस पूरे मामले में DCP अभिनव विश्वकर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के गणवेश में इस तरीक़े का अशोभनीय कार्य करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद से एसआई पीएस खंडाते निलंबित कर दिया गया है, और विभागीय जाँच के आदेश दिए हैं. शुरुआती जाँच में यह बात सामने आयी है, कि एसआई दो महीने से थाने पर ग़ैर हाज़िर रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved