img-fluid

इंदौर पुलिस ने चार माह में ठगी के शिकार लोगों के पौने तीन करोड़ वापस करवाए

May 03, 2025

इंदौर। साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन अब पुलिस कई शिकार लोगों के रुपए वापस करवाने में भी सफल हो रही है। इस साल के चार माह में क्राइम ब्रांच ने ठगी के शिकार लोगों के पौने तीन करोड़ रुपए वापस करवाने में सफलता अर्जित की है। पिछले कुछ सालों से लगातार साइबर ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं। साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को शिकार बना रहे हैं। शेयर ट्रेडिंग, डिजिटल अरेस्ट, बिजली और गैस कनेक्शन कटने, बैंक अधिकारी बनकर, पहचान कौन बनाकर ठगी का शिकार बना रहे हैं।


रोजाना क्राइम ब्रांच के पास 50 के लगभग शिकायतें रोज पहुंच रही हैं, लेकिन अब क्राइम ब्रांच ठगी के शिकार हुए लोगों के लाखों रुपए बचाने में भी सफल हो रही है। शिकायत मिलते ही पुलिस ठगों के खाते ब्लॉक करवा देती है। एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि एक ओर जहां हम लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए साइबर पाठशाला लगा रहे हैं, वहीं अब लाखों रुपए बचाने में भी सफल हो रहे हैं। इस साल के प्रथम चार माह में क्राइम ब्रांच ने ठगी के शिकार लोगों के पौने तीन करोड़ रुपए वापस करवाए हैं। पिछले साल क्राइम ब्रांच ठगी के शिकार लोगों के 14 करोड़ रुपए वापस करवाने में सफल रही थी।

Share:

  • मेघदूत उपवन का विस्तार होगा, निगम ने प्राधिकरण से मांगी मंगल मैरीलैंड की जमीन

    Sat May 3 , 2025
    मेघदूत में संचालित हो रही नर्सरी भी आने वाले महीनों में ट्रीटमेंट प्लांट शिफ्ट करेंगे इंदौर। नगर निगम ने कुछ दिनों पहले मेघदूत उपवन के अलग-अलग हिस्सों को संवारने का काम किया था। अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जा चुकी है। अब निगम ने वहां कुछ और कार्य कराने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved