
इंदौर। इंदौर (Indore) में नए साल से पहले पुलिस (Police) ने सख्ती दिखाई है, शहर के तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पब (Pub) और बार (Baar) को सील (Seal) किया है। पुलिस की चेकिंग में ये पब नियमो का उल्लंघन (Violation of Rules) करते हुए पाये गए थे। पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही सभी पब संचालको की बैठक लेकर निर्देश दिए थे की नियमो का पालन कराया जाए, लेकिन इसके बावजूद शहर में कई पब संचालक तय समय के बाद भी पब को संचालित कर रहे थे।
इंदौर पुलिस ने देर रात तक संचालित होने वाले पब और बार को लेकर अब सख्ती दिखना शुरू की है। भवरकुवा, विजय नगर और लसूड़िया थाने में पुलिस ने एक्शन दिखाया है। भवरकुवा थाना क्षेत्र में समय के बाद भी पब संचालित होने की शिकायत पर जब पुलिस पहुंची और लोगो को अंदर बने केबिन में छुपा दिया गया। पुलिस ने पब की तलाशी लेकर सभी को बाहर निकाला और पब संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
वही दूसरी कार्रवाई विजय नगर थाना पुलिस ने की, यहाँ पर भी पब को बाहर से बंद रख कर अंदर पार्टी की जा रही थी। जब पुलिस पहुंची तो अंदर से गानों की आवाज़ आ रही थी जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पब को खुलवाया। यहाँ पर भी बड़ी संख्या में लोग पार्टी करते हुए मिले, तीसरी कार्रवाई लसूड़िया इलाके की थी। यहाँ पर ओपन पब पर तेज आवाज़ में गाने बजाये जा रहे थे। थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाने को रुकवा कर खुद नियमो की जानकारी दी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगो से थाना प्रभारी ने समय पूछा, तो लोगो ने 11 बजे का समय बताया, जिसके बाद पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत दो पबों पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved