img-fluid

इंदौर पुलिस की शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 90 पेटी अग्रेजी शराब जप्त

December 15, 2025

  • कुल 777.6 लीटर जप्त शराब कीमत लगभग 7,50,000/- रुपये।

इंदौर। पुलिस आयुक्त महोदय इंदौर संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय इंदौर अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त महोदय झोन – 2 कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय झोन-2 अमरेंद्र सिंह, तथा सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर राजकुमार सराफ के निर्देशन में थाना प्रभारी विजय नगर चंद्रकांत पटेल के द्वारा टीम गठित कर की गई बड़ी कार्यवाही है।

घटना क्रम दिनांक 14.12.2025 को मुखबीर की सूचना पर प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी विजयनगर श्रीचन्द्रकांत पटेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम का गठन किया गया जिसमें मुताबिक बस क्रमांक एम.पी.09 ए.क्यू. 1300 जिस पर सलूजा लिखा हुआ है में अवैध सामग्री होने की सूचना थी जो बंगाली चौराहा से रेडीसन चौराहा की तरफ आ रही है।


जिसपर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त बस को रेडीसन चौराहा पर रोकना जिसमें तलाश करते बस की डिक्की में अग्रेजी में JIVA 18 INSECTICIDE का लेवल लगे हुये कार्टून बॉक्स भरे हुये थे जिनकी तलाशी लेते अग्रेजी शराब का होना पाया गया उक्त बस के ड्रायवर एंव कन्डेक्टर से शराब का परिवहन करने के सबंध में बैध लाईसेंस/परमिट का पुछते कोई वैध लाईसेंस/परमिट का नही होना बताया जिस पर बस को जप्त कर दोनो आरोपियों के विरुध्द वैधानिक कार्यावाही की जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर पी. आर. प्राप्त कर उक्त प्रकार की गतिविधि में कौन-कौन शामिल है का पता कर सभी के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

गठित टीम- उनि अजयसिंह कुशवाह, सउनि भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, आर. 3642 कपिल सोनानिया, आर. 282 राधेश्याम, आर. 1794 कमल शाक्यवार, आर. 3784 शशांक चौधरी।

Share:

  • चायनीज मांझे के खिलाफ पुलिस की मुहिम तेज, 13 लोगों को किया गिरफ्तार

    Mon Dec 15 , 2025
    इंदौर। इंदौर शहर में जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है। रविवार देर रात एमजी रोड थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को मांझे के साथ गिरफ्तार किया है, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से चार आरोपियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved