img-fluid

इंदौर : फर्जी आईएएस की पुलिस की कहानी कोर्ट में नहीं टिक पाई

June 30, 2025

आधार कार्ड की जांच नहीं, बरी हो गया आरोपी

इंदौर, तेज कुमार सेन
पुलिस (Police) ने एक आरोपी (accused) को यह कहते हुए धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया कि उसने खुद को फर्जी आईएएस (fake IAS) अधिकारी बताया था, लेकिन कोर्ट (court) में पुलिस की कहानी लचर विवेचना के चलते टिक नहीं पाई और अपर सत्र न्यायाधीश जितेंद्र सिंह कुशवाह की कोर्ट द्वारा आरोपी दोषमुक्त करार दिया गया।



थाना लसूडिय़ा में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में आरोपी रामदास सिंह गुर्जर निवासी अंबाह जिला मुरैना के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था। कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ पटवारी फरियादी संतोष कुमार चौधरी निवासी नर्मदा कालोनी की रिपोर्ट पर उक्त अपराध कायम किया गया था। आरोप था कि आरोपी ने 10 जनवरी 2023 से 5 सितंबर 2023 के बीच खुद को नईदिल्ली में पदस्थ आईएस अधिकारी अमित सिंह बताकर धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपी के पास से कथित फर्जी आधार कार्ड एवं दो सिम भी जब्त की थी। विवेचना के बाद चालान कोर्ट में पेश किया गया।

लचर विवेचना के कुछ मुख्य बिंदु
फरियादी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उसके वरिष्ठ अधिकारी नायब तहसीलदार नीतेश भार्गव ने उक्त आरोपी का मोबाइल नंबर देकर कहा था वह दिल्ली का आईएएस अमित सिंह है, उससे बात कर लें। इस आधार पर फरियादी संतोष ने आरोपी से बात की थी, लेकिन पुलिस ने उक्त नायब तहसीलदार को ना साक्षी बनाया न ही कोर्ट के समक्ष कथन हेतु प्रस्तुत किया, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि उक्त नायब तहसीलदार के पास आरोपी का नंबर किस माध्यम से आया था, जिसने यह बताया था कि आरोपों कथित आईएएस अधिकारी अमित सिंह है। इसके अलावा जो आधार कार्ड आरोपी से जब्त हुआ, उसके फर्जी होने की भी एफएसएल जांच पुलिस द्वारा नहीं कराई गई। कोर्ट ने निर्णय में उल्लेख भी किया कि आधार कार्ड के नंबर के आधार पर उसके सही या गलत होने का पता लगाना सहज और सरल है, लेकिन विवेचक ने ऐसी कोई विवेचना नहीं की। कोर्ट ने विवेचना के अन्य कई बिंदुओं पर भी सवाल उठाए। आरोप प्रमाणित नहीं होने पर कोर्ट ने आरोपी रामदास को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त करार दिया।

Share:

  • महू की 350 से ज्यादा कॉलोनियों से प्रशासन को वसूलना है सबसे ज्यादा रेरा

    Mon Jun 30 , 2025
    कोर्ट में प्रकरण पंजीबद्ध होने के कारण कॉलोनाइजरों के हौसले बुलंद, 359 मामलों में कुर्की करना है प्रशासन को इंदौर। कलेक्टर द्वारा चलाए जा रहे विशेष महाअभियान में अधिकारी दिन-रात एक कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रेरा वसूली को लेकर भी टारगेट तय किए गए हैं। लेकिन लगभग 350 से अधिक कॉलोनी पर कुर्की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved