
इंदौर। इंदौर (Indore) के भागीरथपुरा (Bhagirathpura) में दूषित पानी (Contaminated Water) पीने से हुई 16 लोगों की मौत के मामले ने अब भीषण राजनीतिक रूप ले लिया है। शनिवार को क्षेत्र में पहुंचे पूर्व मंत्री और कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya ) पर सीधा हमला बोला। इस दौरान इलाके में भारी हंगामा हुआ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सज्जन सिंह वर्मा को काले झंडे (Black Flag) दिखाकर ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए।
“ईश्वर तुल्य माना था, वे यमराज निकले”: सज्जन सिंह वर्मा
मीडिया से चर्चा करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर बेहद तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा: “जनता ने उन्हें ईश्वर तुल्य मानकर और बड़े विश्वास के साथ चुनाव जिताया था, लेकिन वे तो यमराज निकले। भागीरथपुरा में हुई मौतें अब तक की सबसे दर्दनाक घटना है और इसके लिए सीधे तौर पर प्रशासन और सत्ता पक्ष जिम्मेदार है।”
4 जनवरी को भाजपा नेताओं के घर गूंजेंगे ‘घंटे-घड़ियाल’
सज्जन सिंह वर्मा ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि केवल निगम आयुक्त को हटाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण (FIR) दर्ज होना चाहिए। उन्होंने ऐलान किया कि इस घटना के विरोध में 4 जनवरी को कांग्रेस कार्यकर्ता शहर के सभी छोटे-बड़े भाजपा नेताओं के घरों के बाहर जाकर घंटे-घड़ियाल बजाएंगे और सोए हुए प्रशासन को जगाएंगे।
भारी हंगामे के बीच काले झंडे और नारेबाजी
जब सज्जन सिंह वर्मा और महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बोरासी के साथ कांग्रेस का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जांच रिपोर्ट पेश करने पहुंचा, तो भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय रहवासियों ने मोर्चा खोल दिया।
कांग्रेस की मांग: न्यायिक जांच हो
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि वे इस मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हैं। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि निर्दोष लोगों की जान जाने के जिम्मेदार दोषियों पर जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होती, कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved