img-fluid

इंदौर : रणजीत अष्टमी को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में, युवाओं में नजर आ रहा उत्साह

December 16, 2024

  • बीते एक महीने से मंदिर प्रांगण में प्रैक्टिस…
  • पुरुष ध्वजा वाहिनी भी कर रही तैयारियां

इंदौर। शहर में स्थित प्राचीन (Ancient) रणजीत हनुमान मंदिर (Ranjit Hanuman Temple) पर हर वर्ष रणजीत अष्टमी (Ranjit Ashtami ) बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस साल रणजीत अष्टमी के मौके पर 23 दिसंबर को अलसुबह विशाल प्रभातफेरी (Morning walk) निकाली जाएगी। चार दिनी आयोजन 20 दिसंबर से शुरू होगा। बीते एक माह से मंदिर में इस विशाल और गौरवशाली आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। सबसे खास बात कि इसे लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। बीते एक महीने से मंदिर प्रांगण में पहुंचकर युवा अलग-अलग प्रैक्टिस कर रहे हैं।



हर साल इस प्रभातफेरी का स्वरूप भव्य होता जा रहा है। रणजीत अष्टमी पर्व की शुरुआत इस साल 20 दिसंबर को इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के हाथों ध्वजारोहण से होगी। 21 दिसंबर को शाम 7 बजे दीपोत्सव के बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर में हजारों दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। 22 दिसंबर को रथ पर विराजित होने वाले विग्रह के साथ ही रक्षासूत्र सिद्ध किए जाएंगे। इस साल भी करीब सवा लाख रक्षासूत्र सिद्ध किए जाएंगे, जो भक्तों में नि:शुल्क बांटे जाएंगे। चारों दिन मंदिर की भव्य सजावट होगी। फूल बंगला भी हजारों किलो फूलों से सजाया जाएगा। इससे पहले बीते एक महीने से यहां श्री हनुमंत ध्वजपथक इंदौर के करीब 150 युवा हर दिन पहुंचक ढोल वादन का अभ्यास कर रहे हैं। इनमें 70 युवतियां हैं, जो भी लगातार अभ्यास के लिए आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इनमें कई युवा ऐसे हैं, जो बड़ी कंपनियों में काम करते हैं और अपने काम के बाद यहां आकर अभ्यास कर रहे हैं। बीते साल भी प्रभातफेरी में श्री हनुमंत ध्वजपथक इंदौर के इन युवाओं ने ढोल वादन किया था। इसके अलावा कुछ बच्चे भी हैं, जो प्रभातफेरी के लिए लगातार आकर शंख वादन का अभ्यास कर रहे हैं। जय रणजीत भक्त मंडल की पुरुष ध्वजा वाहिनी ने भी ध्वजा अभ्यास शुरू कर दिया है तो पूरे यात्रा मार्ग को भी केसरिया ध्वजा से सजा दिया गया है।

महिला पुलिस बल भी रहेगा मौजूद
मंदिर के मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि हर साल रणजीत अष्टमी पर निकलने वाली प्रभातफेरी का स्वरूप भव्य होता जा रहा है। इस साल भी लाखों लोगों के प्रभातफेरी में शामिल होने की संभावना है, जिसे देखते हुए इस साल सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी। पुलिस वॉच टॉवर भी लगाएगी। साथ ही रात 10 बजे से आने वालों की रेंडम जांच की जाएगी। इसमें देखा जाएगा कि कोई नशे या हथियार के साथ शामिल होने के लिए न आए। पं. व्यास के मुताबिक ये एक अच्छा संकेत है कि बड़ी संख्या में युवा अपने धर्म से जुड़ रहा है। रणजीत अष्टमी और निकलने वाली प्रभातफेरी को लेकर ये नजर आ रहा है। इस साल भी प्रभातफेरी मंदिर से निकलकर महू नाका, अन्नपूर्णा रोड, नरेंद्र तिवारी मार्ग, फूटी कोठी चौराहा होते हुए फिर मंदिर लौटेगी। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा।

Share:

  • इंदौर में अब हर साल होगी अंतरराष्ट्रीय कैंसर लक्षण प्रबंधन वर्कशॉप

    Mon Dec 16 , 2024
    कैंसर मरीजों की केयर सपोर्टिंग बेहतर बनाने के लिए विदेशी विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने दिए कई अहम सुझाव इंदौर। इलाज (Treatment) के चलते कैंसर मरीजों (Cancer Patients) में होने वाले साइड इफेक्ट (Side effect) और दर्द के दौरान उनकी केयर सपोर्टिंग (Care Supporting), यानी बेहतर देखभाल के लिए अब शहर में कैंसर लक्षण प्रबंधन पर हर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved