
दिल्ली की टीम अगस्त अंत तक देगी सर्वे रिपोर्ट
इन्दौर। बायपास (bypass) के दो मुख्य अंडरपास (two underpasses) की ऊंचाई और चौड़ाई बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (NHAI) ने इसके लिए दिल्ली के कंसल्टेंट (Consultant in Delhi) की टीम बुलवाकर सर्वे (survey) भी करा लिया है और टीम अगस्त अंत तक अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप देगी। मामला कनाडिय़ा और बिचौलीहप्सी अंडरपास का है।
ज्यादा राशि खर्च होगी
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि दोनों अंडरपास पर आरई वॉल तोडक़र निचले हिस्से के बॉक्स की चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ाने का काम खर्चीला होगा। इससे लोगों को भी काम के दौरान ट्रैफिक संबंधी कुछ समस्याएं पेश आ सकती हैं। कंसल्टेंट एल-वन की रिपोर्ट आने के बाद मुख्यालय से बजट संबंधी दिशा निर्देश लेंगे और स्वीकृति मिलने पर यह काम किया जाएगा। इस प्रक्रिया में कम से कम दो-तीन महीने का समय और लग सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved