img-fluid

इंदौर: MPPSC के सामने धरना बना सिरदर्द, लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर केस दर्ज

January 30, 2026

इंदौर। इंदौर में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) दफ्तर के सामने किया गया धरना प्रदर्शन अब प्रदर्शनकारियों पर भारी पड़ गया है। प्रदर्शन के दौरान ध्वनि नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। प्रदर्शनकारियों को पहले ही प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर के इस्तेमाल और तय डेसिबल सीमा में ही आवाज रखने की सख्त हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद 27 तारीख तक चले धरने के दौरान नियमों की अनदेखी होने की शिकायतें मिलीं।


  • धरना खत्म होने के बाद जब ज्ञापन सौंपा गया, तब भी ध्वनि स्तर निर्धारित मानकों से अधिक पाया गया। बताया जा रहा है कि माइक की आवाज तय डेसिबल सीमा से ज्यादा थी, जिससे आसपास के क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण की स्थिति बनी। इस मामले में पुलिस ने संयोगितागंज थाने में केस दर्ज किया है। कार्रवाई के दायरे में राधे जाट, रंजीत समेत कुल चार नामजद आरोपी शामिल हैं, जबकि कुछ अन्य लोगों की भूमिका भी जांच में ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि ध्वनि प्रदूषण नियमों का उल्लंघन गंभीर मामला है और सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन करते समय तय शर्तों का पालन अनिवार्य है। मामले में आगे की जांच जारी है।

    Share:

  • तेलीवाड़ा चौराहा से वी.डी. मार्केट तक भी अब सड़क बनाने का काम शुरु

    Fri Jan 30 , 2026
    उज्जैन। तेलीवाड़ा से विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट चौराहे तक की सड़क अब कुछ दिनों में तैयार हो जाएगी। इसके लिए गिट्टी डालने का काम शुरू हो चुका है। तेलीवाड़ा से लेकर विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट तक मात्र ढाई सौ मीटर का काम करने में नगर निगम के ठेकेदार को पूरे 10 महीने लग गए। पहले सीवर का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved