
इंदौर। हनीमून (Honeymoon) पर गए राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) का शव मिला है। पत्नी सोनम (Sonam) का कुछ पता नहीं चल पाया है। इस केस (Case) में ट्विस्ट बढ़ता जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम वहां तलाशी में जुटी है। परिवार ने मामले में सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है। साथ ही, आज राजा की पार्थिव देह इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पहुंची, और यहाँ से उनके केट रोड सहकार नगर स्थित निवास पर ले जाने की तैयारी चल रही है। पता चला है की आज ही रीजनल पार्क (Regional Park) मुक्तिधाम में राजा का अंतिम संस्कार (Funeral) किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved