img-fluid

इंदौर: राजेंद्र नगर पुलिस ने बचाई एक युवक की जान, केवल 4 मिनट में घटनास्थल तक पहुंची पुलिस

December 17, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) के राजेंद्र नगर पुलिस (Rajendra Nagar Police) की तत्परता और सूझबूझ ने एक युवक की जान बचा ली। जिसमें मात्र चार मिनट में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आत्महत्या (Suicide) करने जा रहे छात्र (Student) को सुरक्षित नीचे उतारा। जिसमें छात्र के कर्ज (Loan) से परेशान होने की बात आई सामने।

दरअसल यह पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। जहां कल्याण मॉल की सातवीं मंजिल से एक युवक आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था। जिसमें युवक की पहचान गोकुल पाटीदार, निवासी गोपुर चौराहा के रूप में हुई है, जो एक छात्र बताया जा रहा है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार युवक कर्ज के दबाव से परेशान था और इसी तनाव में उसने यह खौफनाक कदम उठाने का प्रयास किया।


वही युवक मॉल में घूमते हुए सातवी मंजिल पर पहुंच गया था। वही जब मॉल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की नजर जैसे ही युवक पर पड़ी, उसने बिना देरी किए पुलिस को सूचना दी।जिसके सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर पुलिस हरकत में आई और महज चार मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गई। वही पुलिस ने अपनी सूझबूझ और संवेदनशीलता दिखाते हुए युवक को समझाया और सुरक्षित तरीके से नीचे उतार लिया और एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल पुलिस युवक की काउंसलिंग कर रही है, ताकि वह मानसिक रूप से मजबूत हो सके और भविष्य में ऐसा कोई कदम न उठाए।

Share:

  • इंदौर में यातायात विभाग की सख्ती जारी, नियम का उल्लंघन करने वाले 700 लोगों पर चालानी कार्रवाई

    Wed Dec 17 , 2025
    इंदौर। इंदौर (Indore) में ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) तोड़ने वालों पर यातायात पुलिस (Police) का सख्त एक्शन (Strict Action) देखने को मिला है। सड़कों पर बढ़ती लापरवाही को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक ही दिन में बड़ी कार्रवाई करते हुए 700 से ज़्यादा लोगों पर चालान काटे गए हैं। दरअसल, इंदौर ट्रैफिक पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved