img-fluid

INDORE : राजगढ़-ब्यावरा की गैंग उड़ा रही मैरिज गार्डन से बैग

February 20, 2021

बच्चों से करवाते हैं वारदात, पकड़ में आने पर भी नहीं हो पाती पूछताछ
इंदौर। शहर में शादी के सीजन में मैरिज गार्डन (Marriage Gardens) से बैग उड़ाने की घटनाएं आम बात है। इसके पीछे राजगढ़ (Rajgarh) और ब्यावरा (Biaora) की गैंग का हाथ होता है। ये लोग बच्चों के माध्यम से वारदात को अंजाम देते हैं। कल कनाडिय़ा क्षेत्र में फिर ऐसी ही वारदात हुई, जिसमें एक बच्चा बैग ले जाते कैद हुआ।


कनाडिय़ा पुलिस ने युक्ति हिल्स निवासी शिक्षिका गीता चौहान की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। होटल प्राइड (Hotel Pride) के गार्डन में उनके परिवार में समारोह चल रहा था। इस दौरान लगभग 15 लाख का बैग एक बच्चा चुराकर ले गया। वीडियो फुटेज (Video Footage) में बच्चा बैग ले जाते कैद भी हो गया। उसके साथ एक व्यक्ति भी दिखाई दे रहा है। इस आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस तरह की वारदातें राजगढ़ और ब्यावरा की गैंग करती है, जो शहर में आकर किसी डेरे में रहती है और फिर रैकी कर बच्चों की मदद से बैग उड़ाती है। कई बार बच्चे पकड़े भी गए, लेकिन उनसे पूछताछ नहीं हो पाती। इसके चलते आरोपी पकड़ में नहीं आते। ये लोग बच्चों को नए कपड़े पहनाकर अंदर प्रवेश करवा देते हैं और बच्चा बैग उड़ाते ही उनको दे देता है। जब तक लोगों को बैग चोरी होने की जानकारी मिलती है तब तक आरोपी फरार हो चुके होते हैं। बच्चों के पकड़ाने पर भी वे उनसे मिलने नहीं आते। वकील के माध्यम से आसानी से छुड़वा लेते हैं।

Share:

  • अश्लील वीडियो बनाकर महिला ने प्रोफेसर से मांगे 10 लाख, कहा- में पत्रकार...

    Sat Feb 20 , 2021
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक महिला के द्वारा प्रोफेसर (Profesir) को ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये की रकम मांगने की घटना सामने आई है। आरोप है कि महिला ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रोफेसर के साथ लूट की वारदात को भी अंजाम दिया। पीड़ित प्रोफेसर की तहरीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved