
101 मंदिरों में भी जाएगा महाप्रसाद
इंदौर। शहर (Indore) के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित अतिप्राचीन और प्रसिद्ध श्री रणजीत हनुमान मंदिर (Ranjit Hanuman Temple) में आंवला नवमी (Amla Navami) पर इस साल भी हजारों भक्तों के लिए अन्नकूट महोत्सव (Annakoot Festival) का आयोजन किया जा रहा है। इस साल भी भगवान को छप्पन भोग लगाने के बाद आरती और फिर अंतिम भक्त के प्रसाद ग्रहण करने तक चलित भंडारा होगा।
इस साल आंवला नवमी 30 अक्टूबर को मनाई जा रही है। परंपरा अनुसार मंदिर में करीब 50 हजार भक्तों के लिए अन्नकूट तैयार किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक दिन पहले से महाप्रसाद बनना शुरू होगा। मंदिर के मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि भंडारा महाप्रसादी से पहले शहर के 101 मंदिरों में महाप्रसाद जाएगा। भक्तों के लिए इस साल अन्नकूट में पूड़ी, रामभाजी, भजिए और नुक्ती का प्रसाद तैयार किया जाएगा। इसके लिए भक्त भी दिल खोलकर दान दे रहे हैं।
भट्टी पूजन के साथ तैयार होगी नुक्ती
पं. व्यास ने बताया एक दिन पहले 29 अक्टूबर को अन्नकूट प्रसाद बनने से पूर्व परंपरानुसार भट्टी को गोबर से लिपकर शुद्ध किया जाएगा और भट्टी पूजन के बाद नुक्ती बनना शुरू होगी। इसके बाद भजिए बनेंगे और रात में पूड़ी तैयार की जाएगी। दूसरे दिन सुबह से रामभाजी बनना शुरू होगी। इसी शाम शहर के मंदिरों में भोग पहुंचने के बाद 56 भोग श्री रणजीत सरकार को लगेगा और महाआरती होगी। महाआरती के बाद महाप्रसादी भक्तों को खिलाई जाएगी। चलित भंडारे में मंदिर के भक्त मंडल के करीब 700 भक्त सेवा देंगे, ताकि व्यवस्थाएं बनी रहें। मंदिर को भी भव्य रूप से सजाया जाएगा। सुंदर शृंगार के साथ यहां पुष्प बंगला सजेगा।
क्विंटलों सामग्री से बनेगी महाप्रसादी
हजारों भक्तों के लिए तैयार होने वाली महाप्रसादी के लिए कई क्विंटल सामग्री लगने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार महाप्रसादी के लिए 50 क्विंटल आटा, 16 क्विंटल बेसन, 60 क्विंटल सब्जी, 120 डिब्बे तेल और 55 डिब्बे शुद्ध घी के इस्तेमाल किए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved