img-fluid

इंदौर में 0.2 और सांवेर में 2.2 इंच बारिश हुई

June 26, 2025

इंदौर। शहर (Indore) में बादलों (Clouds) की बेरुखी का दौर जारी है। कल जहां इंदौर में शाम से रात के बीच सिर्फ हलकी बूंदाबांदी (drizzle) हुई और 0.2 इंच पानी ही बरसा, वहीं सांवेर (Sanwer) में 2.2 इंच बारिश दर्ज की गई। इससे पहले भी इंदौर को छोडक़र आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने आज भी अच्छी बारिश की संभावना जताई है।


विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह के बीच 4.5 मिलीमीटर (0.2 इंच) बारिश दर्ज की गई। वहीं सांवेर में इस दौरान सर्वाधिक 2.2 इंच बारिश हुई। इंदौर में पूरे जून का बारिश का आंकड़ा इतना ही है। देपालपुर में पौन इंच बारिश दर्ज की गई। कल दिन का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम, लेकिन परसों की अपेक्षा 2 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा, जो सामान्य था। वैज्ञानिकों के अनुसार इंदौर में रोज अच्छी बारिश की स्थिति बन रही है, लेकिन इंदौर के बजाय आसपास के क्षेत्रों में अच्छा पानी बरस रहा है। उम्मीद है आज अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।

Share:

  • चीन-पाकिस्तान की मिलीभगत पर भारत का बड़ा वार, राजनाथ सिंह ने SCO में साझा बयान पर नहीं किए दस्तखत

    Thu Jun 26 , 2025
    किंगदाओ। चीन (China) में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) के रक्षा मंत्रियों (Defence Ministers) की बैठक में भारत (India) ने एक बार फिर आतंकवाद (Terrorism) के मुद्दे पर अपना सख्त रुख साफ कर दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने साझा बयान पर साइन करने से इनकार कर दिया क्योंकि इसमें हाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved