img-fluid

पौने 5 लाख करोड़ के बड़े निवेश प्रस्ताव आए इंदौर की झोली में

February 26, 2025

  • रियल इस्टेट, पर्यटन, ऊर्जा, स्वास्थ्य सहित 29 प्रस्ताव मिले, प्राधिकरण ने भी अपने प्रोजेक्टों की दी जानकारी

इंदौर, राजेश ज्वेल। भोपाली समिट का फायदा इंदौर रीजन को भी मिला और सिर्फ इंदौर में ही पौने 5 लाख करोड़ के 29 बड़े प्रस्ताव प्राप्त हुए, जो कि रियल इस्टेट, पर्यटन, ऊर्जा, स्वास्थ्य से लेकर उद्योग विभाग से संबंधित रहे। समिट में 30.77 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जो अब तक आयोजित सभी ग्लोबल समिट से ज्यादा हैं। हालांकि इनको धरातल पर उतारने की अब चुनौती है। इंटीग्रेटेड टाउनशिप का एक बड़ा प्रोजेक्ट ओमेक्स ग्रुप ने भी समिट में प्रस्तावित कर एमओयू साइन किया।

मुख्यमंत्री ने भी मीडिया से चर्चा में विभागवार प्राप्त निवेश प्रस्तावों की जानकारी दी, जिसमें अडाणी ग्रुप का सर्वाधिक 2.10 लाख करोड़ का निवेश भी शामिल है। वहीं इंदौर-पीथमपुर के अलावा अब उज्जैन में भी बड़ी संख्या में निवेशक आ रहे हैं, जिसके चलते उज्जैन को भी बड़े प्रोजेक्ट हासिल हुए हैं। वहीं इंदौर की झोली में लगभग पौने 5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं, जिसमें खनीज के लिए रैकन कैमिकल्स और नवकरणीय ऊर्जा में ओरेंज पॉवर, अक्षत ग्रीन टेक, रीसीमेंट के अलावा सचदेव ग्रुप्स ऑफ कम्पनीज, बंसल कंस्ट्रक्शन, ओमनी ग्रुप, अमलतास, होटल, वर्की प्राइवेट लिमिटेड, हेलिक्स जेनरिक, मयंक वेलफेयर, अल्फा लेबोरेटरी, रूसन फार्मा, केंस टेक्रोलॉजी, भास्कर सोलर टेक प्रा.लि., डिजीटल कन्वर्जेन्स टेक्रोलॉजी सहित अन्य ग्रुप ने ये एमओयू साइन किए हैं। रियल इस्टेट, होटल, हॉस्पिटल से लेकर आईटी और अन्य क्षेत्रों में ये निवेश होगा। इसमें टेक्सटाइल का भी एक बड़ा हिस्सा शामिल रहेगा। समिट में जो कुल प्रस्ताव मिले हैं उनमें कुल 21 लाख 40 हजार रोजगार मिलने का भी दावा किया गया है।


ग्लोबल समिट की तर्ज पर इंदौर में होगी अब बड़ी आईटी कॉन्क्लेव
हर बार इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित होती रही, मगर इस बार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुरूप इसका आयोजन भोपाल में किया गया। वहीं कल अग्रिबाण द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में भी मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर में जल्द ही एक विशाल आईटी कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी, जिसमें देश-विदेश की आईटी कम्पनियां, निवेशक और विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। जिस तरह से पूर्व में प्रदेश में 7 रीजनल कॉनक्लेव अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की गई।

आईटी के साथ-साथ टेक्सटाइल, रियल इस्टेट, ऑटो, फार्मा, लॉजिस्टिक जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ये कॉनक्लेव आयोजित होगी। इंदौर आईटी सेक्टर का एक तेजी से बढ़ता हब है और बड़ी कम्पनियों के दफ्तर भी यहां शुरू हो गए हैं। 18 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निर्यात आईटी सेक्टर से ही इंदौर कर रहा है। खंडवा रोड स्थित एमपीआईडीसी का आईटी पार्क जहां अत्यंत सफल साबित हुआ, जहां पर प्लग एंड प्ले पॉलिसी के तहत आईटी कम्पनियों को निर्मित क्षेत्र उपलब्ध कराया गया है और जगह कम पडऩे के कारण अब यहां पर एक और बहुमंजिला आईटी पार्क निर्मित किया जा रहा है। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स में भी आईटी कम्पनियों के लिए अत्याधुनिक बिल्डिंग निर्मित की जा रही है। सुपर कॉरिडोर पर टीसीएस-इन्फोसिस जैसी बड़ी कम्पनियों के तो कैम्पस निर्मित हो ही गए हैं। वहीं यश टेक्रोलॉजी, इम्पेटस, टॉस्कस सहित कई अन्य बड़ी आईटी कम्पनियां भी इंदौर में गई और उनके साथ बीपीओ कम्पनियां भी काम कर रही है, तो एक हजार से अधिक आईटी स्टार्टअप भी आ गए हैं। अब मोहन सरकार की मंशा है कि माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और आईबीएम जैसी बड़ी आईटी कम्पनियां इंदौर में अपनी कम्पनियां खोले और फिंटेक कम्पनी के मुख्यालय भी यहां पर स्थापित हों, जिसके चलते एक हजार एकड़ जमीन पर आईटी और फिंटेक झोन विकसित किए जा रहे हैं। वहीं आईटी पार्क-3 और आईटी पार्क-4 का निर्माण भी चल रहा है। कल ग्लोबल समिट के समापन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा की और समिट में प्राप्त निवेश प्रस्तावों की जानकारी दी। वहीं यह भी बताया कि इंदौर में विशाल आईटी कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया जा रहा है।

Share:

  • शहर में नया ट्रेंड... हर प्रकार के अपराध में महिलाएं भी शामिल, युवतियां भी बन रही हैं हत्यारी

    Wed Feb 26 , 2025
    इंदौर। शहर में अब एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। अब हर प्रकार के अपराधों में महिलाएं पकड़ी जा रही हैं। शहर में तीसरी ऐसी हत्या का मामला आया है, जिसमें युवती आरोपी है। पहले शहर में होने वाले अवैध शराब, चेन उड़ाने या फिर चोरी के मामलों में कभी-कभार ही महिलाएं पकड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved