img-fluid

इन्दौर : नेहरू पार्क स्विमिंग पूल के कंसल्टेंट पर कार्रवाई की अनुशंसा

May 25, 2025

इन्दौर। नगर निगम (Municipal council) की सामान्य प्रशासन समिति के प्रभारी नंदकिशोर पहाडिय़ा (Nandkishore Pahadia) ने नेहरू पार्क (Nehru Park) में स्विमिंग पूल (swimming pool) के नवनिर्माण के दौरान काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले कंसल्टेंट के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है। उन्होंने कहा कि लापरवाही के चलते हुए स्विमिंग पूल में पहले टाइल्स लगवा दी गई और बाद में अब छत की भराई की जा रही है, जिसके कारण टाइल्स टूट रही है।


आज सुबह नेहरू पार्क के दौरे पर पहुंचे पहाडिय़ा ने वहां की स्थिति को देखा। उन्होंने यह पाया कि नगर निगम द्वारा लाखों रुपए की फीस के साथ कंसल्टेंट नियुक्त तो कर दिया जाता है, लेकिन यह कंसल्टेंट डीपीआर बनाकर ठेका देने के बाद में साइट पर आते भी नहीं हैं। ऐसे में निगम से लाखों रुपए की राशि बिना किसी कार्य के प्राप्त कर लेते हैं। इस स्विमिंग पूल के निर्माण के कार्य के प्रति निगम के अधिकारी भी लापरवाही बरत रहे हैं। यह अधिकारी भी कई दिनों तक साइट पर ही नहीं आते हैं। ठेकेदार जैसे चाहे वैसे काम करते रहता है। पहाडिय़ा ने बताया कि स्विमिंग पूल का निर्माण में गंभीर किस्म की लापरवाही बरती जा रही है। पहले पूल क्षेत्र में टाइल्स लगाने का काम कर लिया गया और अब बाद में आसपास में जो छत की भराई की जाना है, उस काम को किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप बहुत सी टाइल्स इस कामकाज के कारण टूट रही हैं। इस स्थिति से नगर निगम का नुकसान भी होता है और प्रोजेक्ट में विलंब भी होता है। इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने नगर निगम के अधिकारी नागेंद्र सिंह भदोरिया को भी लगातार साइड विजिट करने और कामकाज में तेजी लाने के निर्देश दिए।

पानी की कमी
आज सुबह जब मौके पर जाकर पहाडिय़ा स्थिति को देखा तो वहां पर ठेकेदार द्वारा शिकायत की गई की पानी की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में निर्माण करना मुश्किल हो रहा है। पानी की इस कमी को देखते हुए तत्काल इस स्थान पर एक बोरिंग कराकर निर्माण के लिए पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

Share:

  • उपचुनाव: पंजाब समेत चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का एलान; 19 जून को मतदान, 23 को नतीजे

    Sun May 25 , 2025
    नई दिल्ली. चुनाव आयोग (election Commission)  ने चार राज्यों (four states) की पांच विधानसभा सीटों (five assembly seats) के लिए उपचुनाव (By-election) का एलान कर दिया है। उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख 19 जून तय की गई है। नतीजे 23 जून को आएंगे। भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved