
इंदौर। इंदौर (Indore) में पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल (Recruitment Module) का खुलासा हुआ है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों (National Security Agencies) के इनपुट पर इंदौर के खजराना क्षेत्र (Khajrana Area) से तीन युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम अयान, जुनैद और कासिम बताए जा रहे हैं।
इंदौर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ये तीनों युवक इंस्टाग्राम के जरिए पाकिस्तान की आईएसआई से जुड़े हुए थे और कश्मीर में जेहाद के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे। इन आरोपियों की गतिविधियों की जानकारी मिलने पर, इंदौर पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया। यह युवक आईएसआई द्वारा किए जा रहे रिक्रूटमेंट के जाल में फंसे हुए थे और उनके साथ जुड़े अन्य संदिग्धों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है। इंदौर पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए और जांच को आगे बढ़ाने के लिए विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है। जिसमें जल्द विस्तृत खुलासा किया जाएगा।
फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के कोई भी संबंध पाकिस्तान या उसकी किसी एजेंसी से साबित नहीं हुए हैं और ऐसी सभी खबरों का डीसीपी ने खंडन किया है। साथ ही जब पकड़े गए युवकों के पास से मिले फोटो और वीडियो से यह बात सामने आई है यह कट्टपार्थी विचार धारा के है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved