img-fluid

INDORE : इंजेक्शनों में तो मिली राहत, लेकिन ऑक्सीजन का टोटा अभी भी

April 12, 2021

रात 3 बजे तक कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी करते रहे जुगाड़, 100 टन से ज्यादा पहुंच गई खपत
इन्दौर। रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) की बड़ी खेप इंदौर (Indore) पहुंचने के बाद अब आज से मरीजों को राहत मिलने लग जाएगी, क्योंकि सरकारी अस्पतालों  (Government Hospitals) के लिए जहां नि:शुल्क हजारों इंजेक्शन शासन ने उपलब्ध करवाए हैं, तो निजी अस्पतालों को भी दे दिए हैं। लेकिन ऑक्सीजन (Oxygen) का टोटा अभी बरकरार है। 100 टन से अधिक खपत पहुंच गई है और सप्लाय इससे भी कम हो रही है। रात 3 बजे तक कलेक्टर (Collectors) सहित अन्य अधिकारी ऑक्सीजन (Oxygen) की सप्लाय बहाल कराने और जुगाड़ में ही जुटे रहे। पीथमपुर सहित अन्य स्थानीय संयंत्रों को पूरी क्षमता के ासथ 24 ही घंटे ऑक्सीजन उत्पादन के लिए चलाया जा रहा है। वहीं भिलाई, जाम नगर सहित अन्य स्थानों से भी बुलाए जा रहे हैं।


बीते एक हफ्ते से इंदौर में कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या इतनी तेजी से बढ़ी कि सारे संसाधन कम पडऩे लगे। प्रमुख अस्पतालों में जहां बेड की संख्या घटी, जिससे बड़ी संख्या इंजेक्शन और ऑक्सीजन (Oxygen) की आ गई। यही कारण है कि कोरोना कफ्र्यू भी आज से लागू करना पड़ा। संसाधनों को जुटाया जा सके। रेमडेसिविर इंजेक्शनों (Remedisvir Injection) की बड़ी खेप 25 हजार इंदौर पहुंची, जिससे सरकारी अस्पतालो में भर्ती मरीजों को ये इंजेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध हो जाएंगे। हालांकि कई मरीजों को ये इंजेक्शन लगा भी दिए और निजी अस्पतालों को भी दवा कम्पनियों ने इंजेक्शन भिजवाए हैं। लेकिन ऑक्सीजनों का टोटा बरकरार है, जिसके चलते अफसरों की सांसें भी प्रभावित हो रही है। जाम नगर, भिलाई सहित अन्य स्थानों से टैंकरों की जुगाड़ कराई जा रही है। वहीं एक समस्या खाली टैंकरों की भी आ रही है। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर के मुताबिक अभी तो ऑक्सीजन की सप्लाय की जा रही है और लगातार सप्लाय बढ़ाने के प्रयास भी जारी हैं। 100 टन से अधिक मांग बढ़ गई है, जो कि 4 से 5 गुना सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा है, जिसके चलते पूरी क्षमता से कई प्लांट चलवाए जा रहे हैं। पीथमपुर के मित्तल इंडस्ट्रीज सहित अन्य संयंत्रों से ऑक्सीजन तैयार करवाई जा रही है। कल भी गुर्जर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen)  की कमी की खबरें सोशल मीडिया (Social Media) पर आई, जिसके चलते अधिकारी फिर सक्रिय हुए और रात 3 बजे कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी ऑक्सीजन सप्लाय करवाने की व्यवस्था में जुटे रहे।

Share:

  • शहर के 12 और ग्रामीण क्षेत्र के 8 पेट्रोल पंप कर्फ्यू में खुले रहेंगे

    Mon Apr 12 , 2021
    इंदौर। कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) में छूट प्राप्त लोगों को पेट्रोल और डीजल (petrol-diesel) मिलता रहे, इसके लिए प्रशासन ने शहरी क्षेत्र के 12 और ग्रामीण क्षेत्र के 8 पंपों को अनुमति दी है। ये पंप सुबह 7 से रात 11 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं सडक़ों पर वाहनों (vehicles) की अनावश्यक आवाजाही न हो, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved