
गुलाब बाग कॉलोनी में अवैध निर्माण हटाया
तलवाली चंदा तालाब के पास अवैध निर्माण हटाने के लिए मांगा समय
इंदौर. आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार झोन क्रमांक 22 (Zone number 22) में तलवाली चंदा (Talwali Chanda) एवं गुलाब बाग कॉलोनी (Gulab Bagh Colony) में रिमूवल कार्यवाही कि गई। अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया ने बताया कि आयुक्त श्री यादव के निर्देशानुसार झोन क्रमांक 22 वार्ड क्रमांक 31 के अंतर्गत गुलाब बाग कॉलोनी में 1000 स्क्वायर फीट पर बने जी प्लस वन के अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की गई।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved