
इंदौर: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) श्याम पांडे उर्फ इंदौरी गोविंदा (Shyam Pandey aka Indori Govinda) फंस गए हैं. पुलिस वर्दी में उनका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. वीडियो में इन्फ्लूएंसर मध्य प्रदेश पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद श्याम पांडे उर्फ इंदौरी गोविंदा को क्राइम ब्रांच बुलाया गया. श्याम पांडे ने माफी मांगते हुए कहा कि वर्दी पहनना अपराध है.

दरअसल, यह वीडियो सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल और मीडिया के माध्यम से पुलिस के संज्ञान में आया. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा अगर कोई व्यक्ति पुलिस की वर्दी या मोनो का उपयोग करता है, तो उसके उद्देश्य, अनुमति और अन्य तथ्यों की पुष्टि की जाती है. नियमों का उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई होगी.” दंडोतिया ने स्पष्ट किया कि पुलिस वर्दी का अनधिकृत उपयोग गंभीर अपराध है, जो जनता में भ्रम पैदा कर सकता है.
वीडियो वायरल होने के बाद इंदौरी गोविंदा ने सफाई दी. उन्होंने एक अन्य वीडियो जारी कर कहा, “मैं एक कलाकार हूं. यह वीडियो एक शूटिंग के दौरान बनाया गया था. मेरा इरादा पुलिस का अपमान करना नहीं था.” इन्फ्लूएंसर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह रील पोस्ट की गई थी, जहां उनके 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. उन्होंने पुलिस वर्दी में डांस करते हुए वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved