img-fluid

मुंबई में एक्टिंग करने वाले इंदौर के रहवासी ने तहसीलदार पर बदसलूकी का लगाया आरोप

January 08, 2025

  • तहसीलदार और बाबुओं पर लेन-देन के लग रहे आरोप
  • नामांतरण के मामले में एक साल से परेशान

इंदौर। तहसील कार्यालयों में नामांतरण और बंटाकन के लिए बाबू और तहसीलदारों पर लेन-देन के अब तक गंभीर आरोप लगते आए हैं, लेकिन कल कलेक्टर के सामने मुंबई में एक्टिंग करने वाले इंदौर के कलाकार अर्पित नागर ने आसानी से काम करवाने के नाम पर पैसों की मांग किए जाने की शिकायत मय सबूत दर्ज कराई। अब तक बिचौलियों के माध्यम से लेन-देन किए जाने की शिकायतें आती रही हंै, लेकिन कार्यालय में ही सीधे मांग किए जाने का मामला सामने आने पर कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए हैं।

बिचौली हप्सी तहसील में जमीन नामांतरण के लिए तहसीलदार से मिले फिल्म अभिनेता अर्पित नागर ने कल जनसुनवाई में आवेदन देते हुए कलेक्टर आशीषसिंह से शिकायत की कि धर्मेंद्र चौहान और उनके बाबू तरुण द्वारा जमीन का नामांतरण आसानी से करवाने के लिए पैसों की मांग की गई। पैसे नहीं देने और कहासुनी होने पर उनकी मां मंजुला नागर के साथ अभद्र तरीके से धमकीभरे लहजे में बात करने की शिकायत भी दर्ज कराई गई।


अभिनेता अर्पित ने बताया कि एक साल पहले जमीन नामांतरण के लिए आवेदन दिया था, जिसकी सुनवाई आज तक नहीं की जा रही थी, जिसे लेकर अचानक विभाग से बाबू तरुण का फोन आया और उन्हें बुलाया गया। लेन-देन की बात के दौरान अभिनेता के हाथ में मोबाइल देखकर उक्त कर्मचारियों को रिकार्डिंग का शक हुआ और वे अभद्रता पर उतर आए। मोबाइल छीनने के बाद दस रुपए का दंड लगाकर माफी मंगवाने तक की कार्रवाई की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो दिन पहले विवाद की स्थिति इस हद तक बढ़ गई थी कि बीचबचाव के लिए होमगार्ड के जवान तैनात किए गए थे।

Share:

  • गडकरी कल हेलिकॉप्टर से देखेंगे तेजाजी नगर-बलवाड़ा फोर लेन

    Wed Jan 8 , 2025
    इंदौर । केंद्रीय सडक़ परिवहन (Central road transport) और राजमार्ग मंत्री (Minister of Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) गुरुवार को इंदौर प्रवास पर आ रहे हैं। वे हेलिकॉप्टर (helicopter) से इंदौर-अकोला फोर लेन हाईवे प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्माणाधीन तेजाजी नगर (Tejaji Nagar)-बलवाड़ा (Balwada) सेक्शन का काम देखेंगे। वे पीथमपुर के पास स्थित नेट्रैक्स भी जाएंगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved