img-fluid

इंदौर : जिंसी-किला मैदान रोड चौड़ीकरण के विरोध में उतरे रहवासी

November 10, 2025

इंदौर. जिंसी चौराहा (Jinsi Square) से रानी लक्ष्मीबाई (Rani Lakshmibai) प्रतिमा किला मैदान वाले मार्ग (road) क्रे चौड़ीकरण (widening) को लेकर मामला लम्बे समय से लम्बित है। इधर सुभाष मार्ग और कंडिलपुरा का मार्ग भी चौड़ीकरण में लम्बे समय से लम्बित है। नए विधायक को बने दो साल हो चुके हैं, लेकिन मामला चौड़ीकरण की चौड़ाई को लेकर अटका पड़ा हुआ है।


आज सुबह जिंसी चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा संघर्ष समिति तक के रहवासियों ने हाथ में तख्तियां लेकर घरों पर काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि इस सड़क की चौड़ाई में हमारे मकान क रीब-करीब समाप्त हो जाएंगे, इसलिए विचार किया जाना चाहिए, जबकि यह सड़क आगे के रास्ते को मिलाने के लिए निगम द्वारा महत्वपूर्ण बताई जा रही है। आज लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर मानव श्रृंखला भी बनाई। उल्लेखनीय है कि छोटा बांगड़दा तक सड़क चौड़ीकरण तक अम्बिकापुरी और उसकी आसपास कालोनियों के रहवासियों ने भी विगत दिनों विरोध किया था और उसके पूर्व मालवीय नगर में भी 140 मकान तोड़ने का विरोध हुआ था वहां भी निगम ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की। अब लगता है कि जिंसी से चौड़ीकरण का काम निगम जल्द शुरू करेगा। आज रहवासियों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि कोई 50 साल से यहां रह रहे हैं और चौड़ीकरण में उनका मकान बचना मुश्किल है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

Share:

  • 'CSK की भलाई के लिए MS धोनी देंगे रवींद्र जडेजा की कुर्बानी'- पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

    Mon Nov 10 , 2025
    डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास का सबसे हाई-प्रोफाइल ट्रेड अगले कुछ दिनों में देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी अपने कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और सैम करन के बदले चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड करने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved